भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 नवंबर से 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच गाबा इंटरनैशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे बड़े चिंता का विषय उनके स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का टीम में ना होना हैं, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का कहना कि ऑस्ट्रेलियाई टीम आने वाली टेस्ट सीरीज को 4-0 से अपने नाम करेगी।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मार्च में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान केपटाउन में बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई हैं। उन्होनें पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक ड्रा मैच खेला था, और फिर भी उन्हें सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा।
वनडे मैचों की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया की टीम नें अपने पिछले खेले 8 वनडे मैचों में बस एक में जीत हासिल की हैं। स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का टीम में ना होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बहुत बड़ी कमजोरी बन चुकी हैं और टीम का जीत प्रतिशत दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा हैं।
ग्लेन मैकग्रा ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का टीम में ना होना युवा खिलाड़ियों के लिए टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने का मौका हैं, औऱ वह इस समय अपने प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। उनका कहना हैं कि यह एक रोमांचक सीरीज होगी। जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम 4-0 से जीत सकती हैं।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर से ऐडिलेड में खेला जाएगा। जब भारतीय टीम पिछली बार ऑस्ट्रेलिया आई थी तो 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम एक भी मैच नही जीत पाई थी, औऱ भारतीय टीम को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय टीम के लिए इस बार ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैदानों में जीतने और सीरीज को अपने कब्जे में करने का अच्छा मौका हैं।