Mon. Jan 20th, 2025
    इडिया-ए इंग्लैंडःए सैम बिलिंग्स

    बुधवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनौपचारिक एकदिवसीय मैच खेला गया था। जहां इंग्लैंड लायंस के कप्तान सैम बिलिंग्स ने 104 गेंदो में नाबाद 108 रन की पारी खेली थी। लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को इस मैच में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। क्योंकि इंडिया-ए की टीम से कप्तान अजिंक्य रहाणे और ईशान किशन ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दर्ज करवायी थी।

    टॉस जीतकर इंडिया-ए ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जिसमें निर्धारित 50 ओवरों के मैच में इंग्लैंड की टीम 7 विकेट के नुकसान में 285 रन ही बना सकी। सेम बिलिंग्स ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 108 रनो की पारी खेली और टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। बिलिंग्स के बाद ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स डेविस ने 54 रन की पारी खेली थी। इंडिया-ए के गेंदबाजो ने इस मैच में नियमित अंतराल में विकेट लिए मैच के आखिरी तक वह बिलिंग्स को आउट नही कर पाए और उन्होने आखिरी के छह ओवर में अपनी टीम के लिए 66 रन जोड़े।

    मेजबान टीम इस चेज का पीछा करते हुए नियंत्रण में दिखी, जिसमें पहली विकेट के लिए रहाणे और अनमोलप्रीत सिंह ने 66 रन की साझेदारी की। जिसके बाद भारतीय टीम को पहला इटका 66 रन पर लगा। अनमोलप्रीत सिंह 33 रन बनाकर जैक चैपल का शिकार हो गए थे। दूसरे विकेट के लिए रहाणे ने फिर श्रेयस अय्यर के साथ 73 रनो की साझेदारी और की, जिसके बाद श्रेयस अय्यर अपने अर्धशतक से पांच रन पहले चुक गए थे।

    उसके बाद 34वें ओवर में डेनी ब्रिक्स ने रहाणे और हनुमा विहारी को एक ही ओवर में चलता किया, जिसके बाद मेजबान टीम को 97 गेंदो में 120 रन बनाने थे। हालांकि उसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे किशन और क्रुणाल पांड्या ने तेजी से लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया। पांड्या ने 25 गेंदो में 29 रन की पारी खेली और वह उसके बाद वह अपना विकेट गंवा बैठे। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल ने भी टीम के लिए 18 रन और जोड़े और टीम को जीत की दहलीज तक लेकर गए।

    ईशान किशन मैच में आखिरी तक बने रहे और उन्होने टीम को पांच गेंद शेष रहते मैच जीतवा दिया। ईशान किशन ने 48 गेंदो में नाबाद 57 रन की पारी खेली थी जिसकी बदौलत इंडिया-ए की टीम पांच अनौपचारिक वनडे मैचो की सीरीज में पहला एकदविसीय मैच जीतने में कामयाब रही।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *