कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने ईशनिंदा आरोप से बरी हुई आसिया बीबी के आश्रय के लिए पाकिस्तान से बातचीत की है। फ्रांस में आयोजित शांति सम्मेलन में शरीक हुए जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि आसिया बीबी के मामले में पाकिस्तान की सरकार कर साथ हमारी बातचीत जारी है।
उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान का आंतरिक मसला है इसलिये मैं इस पर ज्यादा नही कहना चाहूंगा लेकिन मैं लोगों को याद दिलाना चाहूंगा कि कनाडा सभी का स्वागत करने वाला देश है। पाकिस्तान में इस्लामिक कट्टरपंथी समूहों के प्रदर्शन के कारण आसिया बीबी के देश छोड़ने पर रोक लगा दी थी।
उन्होंने कहा कि आसिया बीबी देश मे किसी सुरक्षित स्थान पर है और कई देशों ने उन्हें और उनके परिवार को आश्रय देने का प्रस्ताव दिया है। पाकिस्तान में जान को खतरे के कारण आसिया बीबी के पति ने कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका से आश्रय की मदद मांगी थी।
साल 2015 में मुस्लिम पड़ोसियों के गिलास से पानी पीने के बाद पड़ोसियों ने बीबी पर धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा करके आसिया बीबी ने उनके पैगम्बर मोहम्मद का अपमान किया था। आसिया बीबी ने इन आरोपों का खंडन किया कि उन्होंने किसी की धार्मिक आस्था का मजाक नही बनाया था।
हालांकि पाकिस्तान के इस्लामिक समूहों ने आसिया बीबी को सरेआम मौत की सज़ा का फरमान जारी किया था।