Mon. Dec 23rd, 2024
    आसिया बीबी

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने ईशनिंदा आरोप से बरी हुई आसिया बीबी के आश्रय के लिए पाकिस्तान से बातचीत की है। फ्रांस में आयोजित शांति सम्मेलन में शरीक हुए जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि आसिया बीबी के मामले में पाकिस्तान की सरकार कर साथ हमारी बातचीत जारी है।

    उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान का आंतरिक मसला है इसलिये मैं इस पर ज्यादा नही कहना चाहूंगा लेकिन मैं लोगों को याद दिलाना चाहूंगा कि कनाडा सभी का स्वागत करने वाला देश है। पाकिस्तान में इस्लामिक कट्टरपंथी समूहों के प्रदर्शन के कारण आसिया बीबी के देश छोड़ने पर रोक लगा दी थी।

    उन्होंने कहा कि आसिया बीबी देश मे किसी सुरक्षित स्थान पर है और कई देशों ने उन्हें और उनके परिवार को आश्रय देने का प्रस्ताव दिया है। पाकिस्तान में जान को खतरे के कारण आसिया बीबी के पति ने कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका से आश्रय की मदद मांगी थी।

    साल 2015 में मुस्लिम पड़ोसियों के गिलास से पानी पीने के बाद पड़ोसियों ने बीबी पर धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा करके आसिया बीबी ने उनके पैगम्बर मोहम्मद का अपमान किया था। आसिया बीबी ने इन आरोपों का खंडन किया कि उन्होंने किसी की धार्मिक आस्था का मजाक नही बनाया था।

    हालांकि पाकिस्तान के इस्लामिक समूहों ने आसिया बीबी को सरेआम मौत की सज़ा का फरमान जारी किया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *