Fri. Mar 29th, 2024
    भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका

    अमेरिका के शैक्षिक संस्थानों में भारतीय छात्रों की संख्या में 5.4 फीसदी का इजाफा हुआ है। इंटरनेशनल एजुकेशनल एक्सचेंज कई ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते वर्ष के मुकाबले भारतीय छात्रों की संख्या में 5.4 फीसदी यानी 196271 बढ़ी है। जबकि डोनाल्ड ट्रम्प ने वीजा नीति को काफी सख्त बना दिया है।

    जोशफ पोम्पर ने पिछले 10 सालों के आंकड़ा बताते हुए कहा कि अमेरिका मे आने वाले भारतीयों की संख्या लगभग दोगुनी हो गयी है। उन्होंने कहा इसका कारण यह है कि भारतीय छात्रों को अच्छी शिक्षा चाहिए होती है जो अमेरिका उन्हें ऑफर करता है।

    इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एजुकेशन द्वारा प्रकाशित यह आंकड़े हर वर्ष अमेरिका में रह रहे विदेशी छात्रों पर आधारित होते है। यह आंकड़े साल 1919 से प्रकाशित किया जा रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक भारत और चीन के छात्र अमेरिका में सबसे अधिक हैं।

    डोनाल्ड ट्रम्प को सख्त वीजा नीति के कारण लगातार दूसरे वर्ष भी अमेरिका में विदेशी छात्रों की संख्या में कमी आयी हैं। पिछले साल के मुकाबले साल 2017-18 में विदेशी छात्रों के आवेदन में 6.6 फीसदी की गिरावट आई है। ऐसे ही साल 2016-17 में शिक्षण संस्थान में नए विदेशी छात्रों में 6.6 फीसदी मि कमी आयी थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *