Sun. Jan 12th, 2025
    स्टार्टअप-भारत-सरकार

    भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिलीपीन्स में आयोजित आसियान सम्मेलन में शामिल होने के बाद भारत लौट आए है। तीन दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी ने दुनिया के कई नेताओं के साथ मुलाकात की।

    पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जाकिंडा आर्डन, वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फक और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल सहित कई नेताओं के साथ मुलाकात की।

    पीएम मोदी ने 15 वीं आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित भी किया। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने आसियान देशों से आतंकवाद की लड़ाई में साथ आने की अपील की। मोदी ने कहा कि हम आतंकवाद से काफी समय से जूझ रहे है। अब इस समस्या को पूरी तरह से जड़ से खत्म करने के लिए अन्य देशों को साथ में आना चाहिए।

    गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आसियान को किया आमंत्रित

    इसके अलावा क्षेत्रीय सुरक्षा व व्यापार मुद्दे पर भी पीएम मोदी ने आसियान को समर्थन करने का आश्वासन दिया। पीएम मोदी ने अगले साल होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में आसियान नेताओं को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया।

    इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने आसियान व्यापार और निवेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार भारत को एक विनिर्माण केन्द्र बनाना चाहती है। साथ ही कहा कि भारत में विदेशी निवेश के रास्ते खुले हुए है।

    इसे संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से भी द्विपक्षीय मुलाकात की थी। इसके बाद कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध लगातार बढ़ रहे है। एशिया और मानवता के भविष्य के हितों के लिए हम साथ आकर काम करेंगे।

    इसके अलावा पीएम मोदी ने फिलीपीन्स में राइस फील्ड लैब का उद्घाटन भी किया जिसका नाम पीएम मोदी के नाम पर ही रखा गया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने वहां पर काम कर रहे भारतीय शोधकर्ताओं व वैज्ञानिकों के साथ भी मुलाकात की। अगर संक्षेप में कहा जाए तो भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फिलीपीन्य में आयोजित आसियान सम्मेलन का दौरा बेहद सफल रहा।