Sat. Nov 2nd, 2024
    आसाराम केस

    नाबालिग यौनशोषण मामले में जेल में बंद आसाराम बापू के केस की सुनवाई में आज सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को फटकार लगाई है। गुजरात में हो रहे बलत्कार केस की में सुप्रीम कोर्ट ने धीरे हो रही सुनवाई पर सवाल किया और पीड़ितों की अभी तक जाँच नहीं होने पर भी सुप्रीम कोर्ट ने लताड़ लगाई है

    मामला 2013 का है जिसमे जोधपुर पुलिस ने आसाराम को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही बाबा जेल में है। सूरत की एक महिला ने बाबा पर बलात्कार का आरोप लगाया था।

    महिला के मुताबिक अहमदाबाद के पास बने एक आश्रम पर बाबा ने 1997 से 2006 तक बाबा ने कई बार यौनशोषण किया था।

    इधर आसाराम की तरफ से दलील दी गयी थी कि कोर्ट की ट्रायल में देरी हो रही है और आसाराम की तरफ से इस आधार पर जमानत की अर्जी दी गयी थी। कोर्ट ने आसाराम की दलील सुनते हुए गुजरात सरकार को फटकार लगाई थी। और आसाराम बापू की जमानत नामंजूर कर दी। अब इस मामले की सुनवाई दिवाली बाद की जाएगी।

    बलात्कार के मामले को देखा जाए तो याचिकाकर्ताओं ने सुरक्षा की मांग की थी। क्योंकि अगर रिपोर्ट्स की माने तो 10 गवाहों में से 7 पर हमला हो चूका है जिनमें से 3 की हत्या हो चुकी है।  इसके अलावा आसाराम बापू के खिलाफ गैरकानूनी रूप से जमीन हथियाने,तंत्र-मंत्र के लिए बचो की हत्या करने और रेप के कई मामले चल रहे है।