दक्षिण पंथी संगठनों और बाकी देशवासियों की कड़ी निंदा के बाद, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के भीड़ हत्या पर दिए विवादित बयां को आख़िरकार एक अभिनेता का समर्थन मिल गया है। आशुतोष राणा ने टिपण्णी करते हुए कहा है कि इन्सान को बिना किसी डर के अपने दिल की बात बोलने का हक़ दिया जाना चाहिए।
उनके मुताबिक, “हर किसी के पास ये अधिकार होना चाहिए कि वे अपने विचार अपने दोस्तों या बाकी लोगो से साझा कर सकें। अगर हमारे भाई या दोस्त कुछ कहते हैं तो हमें केवल उन्हें सुनना ही नहीं चाहिए बल्कि उस बारे में सोचना भी चाहिए। अगर कोई इन्सान दिमाग से बोल रहा है और उस पर बहस हो रही है तो क्या ये देश के आर्थिक हालात में कोई सुधार ला पाएगा।”
निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी इस तीखी प्रतिक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा-“हर किसी के पास अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है। हर किसी के पास अभिव्यक्ति की आज़ादी है। हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। मुझे नहीं लगता किसी प्रकार का कोई डर है। भारत में हर व्यक्ति समान है और ये उनका नज़रिया है। हमारे देश की यही ख़ास बात है कि यहाँ हर व्यक्ति अपने विचार सबके सामने रख सकता है।”
हालांकि बाद में, शाह के असहिष्णुता वाले बयां पर टिपण्णी करते हुए उन्होंने कहा-“मुझे नहीं लगता यहाँ कोई दिक्कत या किसी प्रकार की असहिष्णुता है।”
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले नसीरुद्दीन शाह ने ‘कारवां-ए-मोहब्बत इंडिया’ को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें इस देश में अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता होती है। साथ ही ये भी कहा कि मुसलमानों की ज़िन्दगी गाय की ज़िन्दगी से कम कीमती तो नहीं हो सकती। वे बुलंदशहर हिंसा पर अपने विचार रख रहे थे।
उन्हें इस बयां के बाद, कई दक्षिण पंथी संगठनों की कड़ी निंदा का सामना करना पड़ा है। किसी ने उनके लिए पाकिस्तान का टिकट करवा दिया है तो किसी ने ये कहा है कि एक बार शाह ने अपनी फिल्म में पाकिस्तानी एजेंट का किरदार निभाया था मगर अब उनका भाव इस समय ज्यादा जाग गया है।
https://youtu.be/Uh18VUfQJvA