Thu. Dec 19th, 2024
    आलिया भट्ट ने किया अपनी बेस्ट फ्रेंड देविका अडवाणी के संगीत में पंजाबी गानों पर डांस, देखे वीडियो

    इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी बेस्ट फ्रेंड देविका अडवाणी की शादी के चक्कर में नयी दिल्ली गयी हुई हैं। आलिया की काफी तसवीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और उन्हें देख कर लग रहा है कि वह अपनी दोस्त की शादी में काफी एन्जॉय कर रही हैं। शादी से पहले होने वाली रस्में जैसे हल्दी और संगीत की तस्वीरो में आलिया काफी खूबसूरत लग रही हैं।

    हाल ही में जारी हुए एक विडियो में, वह हिट पंजाबी गाने-लेम्बोर्गिनी पर थिरकती नज़र आ रही हैं। उसके बाद फिल्म ‘लुका छुपी’ का गाना कोका कोला बजता है और ब्राइड्समेड्स उस गाने पर प्रदशन देने लगती हैं।

    https://www.instagram.com/p/BuKsTGjhg5C/?utm_source=ig_web_copy_link

    दूसरे विडियो में आलिया अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ बिताये बचपन की यादें ताज़ा करती हैं और बताती हैं कि उनकी दोस्त उनके लिए कितनी खास है। आप विडियो यहाँ देख सकते हैं-

    https://www.instagram.com/p/BuJjFmxHfIe/?utm_source=ig_web_copy_link

    इससे पहले, अभिनेत्री की हल्दी की रसम की तसवीरें वायरल हुई थी और वह अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहकर स्टोरीज डाल रही हैं। उन्होंने हरे रंग का अनारकली पहना है, साथ में दुप्पटा और सुन्हेरे कान के झुमके काफी कहर ढा रहे हैं। उनके सनग्लासेज और बालों में कर्ल भी काफी जच रहा है। उनका लुक आप यहाँ देख सकते हैं-

    https://www.instagram.com/p/BuLP2wXD6ik/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BuLJzRsH4n3/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BuLH0CyHHO8/?utm_source=ig_web_copy_link

    फिल्मों की बात की जाये तो, आलिया इन दिनों अपनी फिल्म ‘गली बॉय’ से सभी का दिल जीत रही हैं। फिल्म ने 100 करोड़ रूपये से ज्यादा का व्यापार कर लिया है। इसके अलावा, वे अभिषेक वर्मन की फिल्म ‘कलंक’ में भी दिखाई देंगी। फिल्म में उनके अलावा आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त ने भी अहम भूमिका निभाई है।

    वह अयान मुख़र्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन साझा करती दिखेंगी। उन्होंने अपने पिता महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’ भी साइन की है जिसमे उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट दिखाई देंगे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *