Wed. Jan 22nd, 2025
    Aarti Chabria biography in hindi

    आरती छाबड़िया भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मो के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मो में अभिनय किया है। आरती ने अपने व्यवसाय जीवन की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2000’ की विजयता बनने के बाद आरती ने फिल्मो में अभिनय करना शुरू किया था।

    आरती द्वारा अभिनय किए गए फिल्मो की बात करे तो उन्होंने लज्जा, आवारा पागल दीवाना, तुमसे अच्छा कौन, राजा भईया, शूटऑउर एट लोखंडवाला, पार्टनर, हे बेबी, किससे प्यार करू, मिलेंगे मिलेंगे, दस टोला जैसी फिल्मो में अभिनय किया है। आरती ने मॉडल और अभिनेत्री के अलावा एक निर्देशक की भूमिका को भी निभाया है। उन्होंने साल 2011 में आए स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर – खतरों के खिलाडी सीजन 4’ में भाग लिया था और उस शो की विजयता भी घोषित हुई थीं।

    आरती छाबड़िया का प्रारंभिक जीवन

    आरती छबरिआ का जन्म 21 नवंबर 1982 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उनके पिता का नाम ‘अशोक छबरिआ’ है जो पेशे से एक डॉक्टर हैं। उनकी माँ का नाम ‘सुनीता छबरिआ’ है। आरती के एक भाई हैं जिनका नाम ‘अभिषेक छबरिआ’ है। आरती अपनी नानी के सबसे अधिक नज़दीक हैं। उन्होंने अपने स्कूल की पढाई मुंबई से ही पूरी की थी।

    बाद में उन्होंने ‘एच. आर. कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक’ से अपने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने ‘न्यू यॉर्क फिल्म अकैडमी’ से अभिनय करना भी सीखा था। आरती ने पहली बार अभिनय करना अपनी 3 साल की उम्र से शुरू किया था। उन्होंने कई सारे टीवी विज्ञापनों में अभिनय किया है। आरती ने पहली बार ‘फॉरेक्स’ ब्रांड के लिए अभिनय किया था।

    आरती छाबड़िया का व्यवसाय जीवन

    आरती छाबड़िया का अभिनय का शुरुआती दौर

    आरती छाबड़िया ने अपने अभिनय की शुरुआत छोटी सी उम्र से ही की थी। उन्होंने अपने बचपन से ही अभिनय को अपना व्यवसाय चुना था। एक अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाने से पहले आरती ने एक सफल मॉडल बनने का फैसला लिया था। अपने कॉलेज के दौरान ही उन्होंने अपने मॉडलिंग के व्यवसाय की शुरुआत की थी और साल 2000 में उन्होंने ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड’ प्रतियोगिता में भाग भी लिया था।

    आरती ने उसी साल उस प्रतियोगिता में जीत भी हासिल की थी। आरती के टीवी विज्ञापनों में किए गए अभिनय की बात करे तो उन्होंने ‘फॉरेक्स’ प्रोडक्ट के लिए सबसे पहले अभिनय किया था। इसके बाद आरती को ‘मैगी नूडल्स’, ‘पेप्सोडेंट टूथपेस्ट’, ‘क्लीन & क्लियर’, ‘अमूल ओके क्रीम’, ‘क्रैक क्रीम’, ‘एलएमएल ट्रेंडी स्कूटर’, ‘कल्याण जवेलर्स’ जैसे बड़े बड़े ब्रांड के लिए भी अभिनय किया था।

    आरती ने लगभग 300 से भी ज़्यादा बार टीवी विज्ञापनों में अभिनय किया था। ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड’ का ख़िताब जीतने के बाद आरती ने कुछ म्यूजिक वीडियोस में अभिनय किया था जिनका नाम ‘नशा ही नशा है’, ‘चाहत’, ‘मेरी मधुबाला’ और ‘रूठे हुए हो क्यों’ था। आरती छबरिआ ने फिल्मो में अपने अभिनय की शुरुआत साल 2001 में की थी। उनकी डेब्यू फिल्म का नाम ‘लज्जा’ था। इस फिल्म में आरती के किरदार का नाम ‘सुषमा’ था। इस फिल्म में आरती ने एक छोटा सा किरदार दर्शाया था।

    आरती छाबड़िया का फिल्मो का सफर

    साल 2002 में आरती को फिल्म ‘आवारा पागल दीवाना’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘विक्रम भट्ट’ थे और फिल्म में आरती ने ‘टीना छप्पू’ का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में मुख्य किरदारों को अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, आफताब शिवदसानी, प्रीती झांगिनी, अमृता अरोरा और आरती छबरिआ ने निभाया था। इसी साल में उनकी दूसरी फिल्म का नाम ‘तुमसे अच्छा कौन है’ था। इस फिल्म में आरती ने ‘नैना दीक्षित’ का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘देव आनंद’ थे और फिल्म में मुख्य किरदारों को नकुल कपूर, किम शर्मा और आरती छबरिआ ने निभाया था।

    साल 2003 में आरती को सबसे पहले फिल्म ‘राजा भईया’ में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने ‘प्रतिभा साहनी’ और ‘राधा’ का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘रमन कुमार’ थे। इस फिल्म में आरती ने पहली बार अभिनेता ‘गोविंदा’ के साथ अभिनय किया था। इसी साल आरती ने अपना डेब्यू तेलुगु फिल्मो में भी किया था। उनकी पहली तेलुगु फिल्म का नाम ‘आकारिकी ओकरो’ था जिसमे उन्हीने ‘सुब्बलक्ष्मी’ का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में आरती ने मुख्य किरदार अभिनेता ‘श्रीराम’ के साथ मिलके अभिनय किया था।

    साल 2004 की बात करे तो, आरती ने उस साल फिल्म ‘इंटलो श्रीमती विधिलो कुमारी’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में आरती के किरदार का नाम ‘अंजलि’ था। फिल्म के निर्देशक का नाम ‘के वासु’ था। इसी साल उन्होंने हिंदी फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ में एक छोटा का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म में आरती ‘त्रिलोक’ की बीवी की भूमिका को निभाते हुए दिखाई दी थी।

    साल 2005 में आरती छबरिआ ने अपना डेब्यू कन्नड़ फिल्मो में भी किया था। उनकी पहली कन्नड़ फिल्म ‘अहम् प्रेमास्मि’ थी, जिसमे उन्होंने ‘अप्सरा’ का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म ‘शादी नंबर 1’ में अभिनय किया था, जिसमे उन्होंने कई और कलाकारों के साथ काम किया था। फिल्म में आरती के किरदार का नाम ‘रेखा खत्री’ था। इसी साल की आरती की आखरी फिल्म का नाम ‘सुख’ था, जिसमे उन्होंने ‘भावना राकेश वर्मा’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2006 में आरती ने केवल एक ही फिल्म में अभिनय किया था, जिसका नाम ‘तीसरी आँख – द हिडन कैमरा’ था। इस फिल्म के निर्देशक ‘हैरी बवेजा’ थे और फिल्म में आरती के किरदार का नाम ‘आरती’ ही था। साल 2007 में आरती को सबसे पहले फिल्म ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ में देखा गया था। इस फिल्म में इन्होने ‘तरन्नुम’ नाम का किरदार अभिनय किया था। यह फिल्म एक गैंस्टर गैंग पर आधारित फिल्म थी। इसी साल आरती की अगली फिल्म ‘पार्टनर’ थी, जिसमे उन्होंने ‘निक्की’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    इस साल की तीसरी फिल्म का नाम ‘अनामिका’ था, जिसमे आरती ने ‘अनामिका’ नाम के ही दो किरदार को निभाया था। फिल्म ‘पार्टनर’ और ‘अनामिका’ में आरती ने बहुत कम समय के लिए छोटे से किरदारों को दर्शाया था। उसी साल उन्होंने ‘हे बेबी’ में अभी अभिनय किया था, जिसमे आरती अली की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही थी। यहाँ भी उन्होंने छोटे से ही किरदार को निभाया था। साल 2008 की बात करे तो आरती को उस साल सबसे पहले हिंदी फिल्म ‘धूम धड़क्का’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म में आरती के किरदार का नाम ‘शिवानी सावंत’ था।

    साल 2008 में आरती को दो तेलुगु फिल्मो में भी देखा गया था। उस साल की उनकी पहली तेलुगु फिल्म का नाम ‘चिन्ताकायला रवि’ था, जिसमे उन्होंने एक आइटम गाने पर डांस किया था। इसी के बाद, उनकी दूसरी तेलुगु फिल्म का नाम ‘गोपी – गोदा मेधा पिल्ली’ था। इस फिल्म में आरती ने ‘मोनिका’ नाम का किरदार अभिनय किया था। साल 2009 में आरती को सबसे पहले फिल्म ‘डैडी कूल’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘नैंसी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। अगली फिल्म का नाम ‘टॉस’ था, जिसमे उन्होंने ‘साशा’ का किरदार अभिनय किया था। उस साल की आरती की तीसरी फिल्म का नाम ‘रजनी’ था जो एक कन्नड़ फिल्म थी। इस फिल्म में आरती ने ‘संध्या’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस साल की उनकी आखरी फिल्म का नाम ‘किससे प्यार करूं’ था जिसमे उन्हें ‘नताशा’ नाम के किरदार को दर्शाते हुए देखा गया था।

    साल 2010 में आरती ने फिल्म ‘मिलेंगे मिलेंगे’ में अभिनय किया था, जिसमे उनके किरदार का नाम ‘सोफिया राजीव अरोरा’ था। इसी साल उनकी दूसरी फिल्म का नाम ‘दस तोला’ था। इस फिल्म में आरती ने ‘सुवर्णलता शास्त्री’ नाम का किरदार दर्शाया था।

    साल 2013 में आरती छबरिआ ने अपना डेब्यू पंजाबी फिल्मो में किया था। उनकी पहली पंजाबी फिल्म का नाम ‘व्याह 70 केएम’ था, जिसमे उन्होंने ‘प्रीतो’ नाम का किरदार अभिनय किया था। आरती छबरिआ ने साल 2011 में कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर – खतरों के खिलाडी’ में भाग लिया था और शो के विजयता बांके ही वापिस लौटीं थी। इसके बाद उन्हें साल 2013 में कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के सीजन 6 में भाग लिया था। साल 2015 में भी आरती छबरिआ को सीरियल ‘डर सबको लगता है’ में अभिनय करते हुए देखा गया था।

    आरती छाबड़िया का निजी जीवन

    आरती छबरिआ ने साल 2019 में अपने बॉयफ्रेंड ‘विशारद बीदसय’ से शादी की थी। विशारद ऑस्ट्रेलिया के चार्टर अकाउंटेंट और इंटरनेशनल टैक्स कंसलटेंट हैं। यह दोनों एक दूसरे को काफ़ी लम्बे समय से डेट कर रहे थे। अब आरती छबरिया के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो, उन्हें खाने में पोच्ड अंडे, पाव भाजी और पिज़्ज़ा खाना पसंद है। आरती के पसंदीदा अभिनेता ह्रितिक रोशन हैं और अभिनेत्रियों में उन्हें माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी पसंद हैं।

    आरती का मनपसंद रंग सफ़ेद और कोरा है। आरती को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा मराठी, सिंधी और गुजरती भाषा भी अच्छे से बोलनी आती है। आरती को फिट रहना पसंद है और साथ ही उन्हें जानवरो से भी बहुत प्यार है। आरती को गिटार बजाने का भी बहुत शौक हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *