Mon. Dec 23rd, 2024

    केरल में चल रही वामपंथी सरकार के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी केरल में वामपंथी सरकार के खिलाफ जमीन पर आज उतरेगी। केरल में हुई आरएसएस ओर बीजेपी कार्यकर्ताओ की हुई हत्या के खिलाफ बीजेपी ने पदयात्रा शुरू की है। इस पदयात्रा में पूरी मोदी कैबिनेट हिस्सा लेंगी।

    केरल में वामपंथी सरकार के खिलाफ बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह आज केरल के कन्नूर जिले के पायुन्नार से त्रिवेन्दम तक की राज्यव्यापी पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। इस पदयात्रा को जनसुरक्षा यात्रा का नाम दिया गया है और ये 15 दिनों तक चलेगी। बीजेपी अध्यक्ष सहित पूरी मोदी की कैबिनेट इस पदयात्रा में हिस्सा लेंगे।

     

    पूरी मोदी कैबिनेट का केरल में डेरा

    केरल में इस पदयात्रा की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में मंगलवार को सुबह 11 बजे होगी। अमित शाह पयूंनर में महात्मा गाँधी की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद शाह करीब 4 किमी तक अपने कार्यकर्ताओ के साथ पदयात्रा करेंगे। इस यात्रा में स्मृति ईरानी, गिरिराज सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, अनंत कुमार और राज्यवर्धन सिंह राठौर, वीके सिंह और अन्यमंत्री अलग-अलग दिन शामिल होंगे।

     

    सीएम के क्षेत्र में हुई लगभग 84 हत्याएं : बीजेपी

    बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा है कि राज्य सरकार को निशाना बनाते हुए कहा है कि केरल में हिंसा का तांडव चला हुआ है। इस तांडव के खिलाफ बीजेपी पदयात्रा करेगी। उन्होंने आगे कहा कि केरल में अबतक 120 लोगो की हत्या हो चुकी है, खुद सीएम के क्षेत्र में 84 हत्याएं हो चुकी है। केरल में सीपीएम अब माओवादी बन चुकी है, इसी कारण बीजेपी ने इस पदयात्रा को जनसुरक्षा नाम दिया है।

     

    केरल के कूल 11 जिलों में पदयात्रा होगी

    जावेड़कर ने आगे कहा कि केरल में बीजेपी को 15 फीसदी वोट मिले थे और अगले चुनाव में शायद ये वोट प्रतिशत बढ़कर 30 फीसदी हो जाए। इसलिए केरल की सरकार में बोखलाहट आ गई है। लेकिन हम लोग राज्य सर्कार से डरेंगे नहीं। इस यात्रा की अगुवाई केरल के बीजेपी अध्यक्ष कुमान्नाम राजशेखरन करेंगे। केरल के 14 में से 11 जिलों में यह यात्रा गुजरेगी।

     

    बीजेपी पर केरल सीएम का पलटवार

    केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रियों को संघीय ढांचे के सिद्धांत का पालन करने चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता ऐसी टिपण्णी इसलिए कर रहे है, क्योकि दक्षिण राज्यों में संघ का एजेंडा लागु नहीं हो पा रहा है। बीजेपी और संघ के लोग बोखलाए हुए है।

    विजयन ने आगे कहा कि बीजेपी ओर संघ के नेताओ को केरल को बदनाम करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि शाह और बीजेपी नेताओ को अपने समर्थको से पूछना चाहिए कि डीवाईएफआई कार्यकर्ताओ की हत्या क्यों हुई। माकपा महासचिव कोडियेरी बालकृष्णन ने भी जावेड़कर को आड़े लेते हुए कहा कि उन्हें अध्यन करना चाहिए की मार्क्सवाद क्या है?