Thu. Jan 23rd, 2025
    आयुष्मान खुराना

    अपनी पहली फिल्म विक्की डॉनर की रिलीज को सात साल पूरे होने पर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा कि स्पर्म डोनेशन पर बनी इस फिल्म ने मुझ जैसे आउटसाइडर (बाहरी व्यक्ति) को फिल्म जगत में बड़ा सपना देखने का आत्मविश्वास दिया।

    आयुष्मान ने अपने एक बयान में कहा, “आपकी पहली फिल्म हमेशा खास होती है। ‘विक्की डॉनर’ ने मुझे इतना प्यार दिया है कि मैं फिल्म का और इसके निर्देशक शूजीत सरकार का हमेशा आभारी रहूंगा। इससे मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत हुई और मुझे इससे काफी कुछ सीखने को मिला। एक कलाकार के तौर पर इसने मुझे आकार दिया।”

    “फिल्म की आपार सफलता ने मुझ जैसे बाहरी व्यक्ति को सपने देखने का और उसे बड़ा सपना देखने का आत्मविश्वास दिया। इस शानदार फिल्म की पूरे कास्ट के बारे में जानकर और क्रू से मिलकर काफी मजा आया था। मुझ पर भरोसा करने के लिए शूजित दा का आभार।”

    आयुष्मान की पहली फिल्म ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा को निखारा। उनके अभिनय के साथ उनके गाए गाने ‘पानी दा रंग’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया।

    हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म अन्धाधुन और बधाई हो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

    अंधाधुन नें तो भारत में ताबड़तोड़ कमाई कर अब चीन में नया रिकॉर्ड बना दिया है। जब फिल्म चीन में रिलीज़ हुई तो वहां भी फिल्म खूब धमाका मचा रही है। फिल्म ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रूपये का आकड़ा पार कर लिया है।

    फिल्म चीन में ‘पियानो प्लेयर’ नाम से रिलीज़ हुई थी और इसने मात्र 13 दिनों में 200 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर ली।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *