अपनी पहली फिल्म विक्की डॉनर की रिलीज को सात साल पूरे होने पर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा कि स्पर्म डोनेशन पर बनी इस फिल्म ने मुझ जैसे आउटसाइडर (बाहरी व्यक्ति) को फिल्म जगत में बड़ा सपना देखने का आत्मविश्वास दिया।
आयुष्मान ने अपने एक बयान में कहा, “आपकी पहली फिल्म हमेशा खास होती है। ‘विक्की डॉनर’ ने मुझे इतना प्यार दिया है कि मैं फिल्म का और इसके निर्देशक शूजीत सरकार का हमेशा आभारी रहूंगा। इससे मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत हुई और मुझे इससे काफी कुछ सीखने को मिला। एक कलाकार के तौर पर इसने मुझे आकार दिया।”
“फिल्म की आपार सफलता ने मुझ जैसे बाहरी व्यक्ति को सपने देखने का और उसे बड़ा सपना देखने का आत्मविश्वास दिया। इस शानदार फिल्म की पूरे कास्ट के बारे में जानकर और क्रू से मिलकर काफी मजा आया था। मुझ पर भरोसा करने के लिए शूजित दा का आभार।”
आयुष्मान की पहली फिल्म ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा को निखारा। उनके अभिनय के साथ उनके गाए गाने ‘पानी दा रंग’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया।
हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म अन्धाधुन और बधाई हो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
अंधाधुन नें तो भारत में ताबड़तोड़ कमाई कर अब चीन में नया रिकॉर्ड बना दिया है। जब फिल्म चीन में रिलीज़ हुई तो वहां भी फिल्म खूब धमाका मचा रही है। फिल्म ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रूपये का आकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म चीन में ‘पियानो प्लेयर’ नाम से रिलीज़ हुई थी और इसने मात्र 13 दिनों में 200 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर ली।