आमिर खान की फिल्म दंगल भारत में भारी सफलता के बाद अब विदेशों में अपना परचम लहरा रही है। चीन में भारी कमाई के बाद फिल्म अब होंग कोंग में भी नंबर एक पर बरकरार है।
विशेषज्ञों की माने तो यह पहली बार हो रहा है कि कोई हिंदी फिल्म विदेशों में इतनी सफल रही हो। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस बात की पुष्टि की। दंगल होंग कोंग के बॉक्स ऑफिस पर नंबर दो पर शुरू हुई थी और बहुत जल्द नंबर एक पर आ गयी। फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में 3 करोड़ की कमाई कर डाली। एक्सपर्ट की माने तो फिल्म की कमाई में करीबन 96 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और आने वाले दिनों में फिल्म और ज्यादा कमाई कर सकती है।
#Dangal started at No 2 at Hong Kong BO, but hit No 1 spot on Sat… Witnesses 96.48% growth on Sat… Day-wise data follows… @Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 27, 2017
#Dangal – HONG KONG
Thu HK$ 668,336
Fri HK$ 791,338
Sat HK$ 1,554,860
Total [incl previews]: HK$ 3,601,431 [₹ 2.95 cr]. TERRIFIC!@Rentrak— taran adarsh (@taran_adarsh) August 27, 2017
इससे पहले दंगल को चीन में भी काफी पसंद किया गया था। फिल्म ने चीन में बड़ी भारी कमाई की थी। फिल्म ने भारत में करीबन 600 करोड़ की कमाई की थी और वहीँ चीन में 1200 करोड़ की कमाई की थी। इसे के साथ दंगल पहली ऐसी हिंदी फिल्म थी, जिसने 2000 करोड़ की कमाई की हो।
फिल्म में पहलवान बाप और उसकी दो बेटियों की कहानी है। पिता का नाम महावीर सिंह फोगट है और उसकी दो बेटियां, गीता और बबिता है। यह कहानी एक सच्ची कहानी पर आधारित है। हरियाणा में जन्मी गीता और बबिता ने भारत के लिए कामनवेल्थ खेलों में गोल्ड मैडल जीता है।