Sun. Nov 17th, 2024
    दंगल

    आमिर खान की फिल्म दंगल भारत में भारी सफलता के बाद अब विदेशों में अपना परचम लहरा रही है। चीन में भारी कमाई के बाद फिल्म अब होंग कोंग में भी नंबर एक पर बरकरार है।

    विशेषज्ञों की माने तो यह पहली बार हो रहा है कि कोई हिंदी फिल्म विदेशों में इतनी सफल रही हो। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस बात की पुष्टि की। दंगल होंग कोंग के बॉक्स ऑफिस पर नंबर दो पर शुरू हुई थी और बहुत जल्द नंबर एक पर आ गयी। फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में 3 करोड़ की कमाई कर डाली। एक्सपर्ट की माने तो फिल्म की कमाई में करीबन 96 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और आने वाले दिनों में फिल्म और ज्यादा कमाई कर सकती है।

    इससे पहले दंगल को चीन में भी काफी पसंद किया गया था। फिल्म ने चीन में बड़ी भारी कमाई की थी। फिल्म ने भारत में करीबन 600 करोड़ की कमाई की थी और वहीँ चीन में 1200 करोड़ की कमाई की थी। इसे के साथ दंगल पहली ऐसी हिंदी फिल्म थी, जिसने 2000 करोड़ की कमाई की हो।

    फिल्म में पहलवान बाप और उसकी दो बेटियों की कहानी है। पिता का नाम महावीर सिंह फोगट है और उसकी दो बेटियां, गीता और बबिता है। यह कहानी एक सच्ची कहानी पर आधारित है। हरियाणा में जन्मी गीता और बबिता ने भारत के लिए कामनवेल्थ खेलों में गोल्ड मैडल जीता है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।