Sat. Nov 23rd, 2024
    अरविंद केजरीवाल

    मंगलवार को दिल्ली के रोहतास नगर में केजरीवाल ने भाषण दिया। इस कार्यक्रम में आप प्रमुख केजरीवाल ने दावा किया कि जो काम कांग्रेस व भाजपा सरकार मिलकर इतने सालों में नहीं कर पाई वह उनकी सरकार ने महज 48 महीनों में कर दिखाया है।

    उन्होंने जनता से कहा कि वे इस साल अगस्त में फिर योजनाओं का उद्घाटन करने के लिए रोहतास नगर आएंगे। यदि वे नहीं आ पाएं तो साल 2020 में दिल्ली में होने वाले चुनाव में जनता उन्हें वोट न दे।

    गुरुवार को आप सरकार के चार साल पूरे होने वाले हैं। ऐसे में संबोधन के दौरान उन्होंने जनता को सारे पुराने वादे याद दिलाए। जो काम उनकी सरकार ने किया, जो काम बाकी है वह सब गिनाए और कहा कि दो प्रमुख वादे मुफ्त पानी व बिजली देने का वादा सरकार ने बखूबी निभाया है।

    शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी बदलाव आया है। पिछले साल सरकार ने घर-घर जाकर सरकार सेवा देने की जो कवायद शुरु की थी उन्होंने जनता को वह भी गिनवाया।

    उन्होंने कहा कि शासन प्रबंध के सामने अभी भी कई चुनौतियां है। एक आकंलन से प्राप्त निष्कर्षों के अनुसार सरकार को अभी प्रदूषण व सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुधारने की दिशा में काफी काम करना है।

    सरकार को गैरसरकारी क्षेत्रों में भी अभी काम बाकी है। शहर को मुफ्त वाई-फाई देने की योजना भी अबतक कागज पर ही है।

    लेकिन पार्टी का मानना है कि मोदी सरकार के हस्तक्षेप के बावजूद दिल्ली सरकार ने जो भी उपलब्धियां हासिल की है वह बहुत है।

    आप मिनिस्टर सतेंद्र जैन ने कहा कि केंद्र ने प्रदेश के काम में अड़चन डालने की खूब कोशिश की, बावजूद इसके पार्टी ने दिल्ली वालों के हित का काम किया।

    वहीं विपक्ष अध्यक्ष मनोज तिवारी का इससे पूरी तरह असहमत है। उनका मानना है कि आम आदमी पार्टी अपने वादे पूरे करने में पूरी तरह से नाकाम रही है और इसलिए वे उनके वर्षगांठ को ‘काला दिन’ के रुप में मनाएंगे।

    कांग्रेस लीडर सर्मिष्ठा मुखर्जी का कहना है कि आम आदमी पार्टी जो भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए बनी थी. पारदर्शिता की समर्थक थी अब वह नहीं रह गई है। तभी तो जिन लोगों ने आप का गठन किया वो आज पार्टी में नहीं है।

    कॉमन क़ॉज नाम की एक संस्था जो सरकार की पारदर्शिता व जबावदेही पर नजर रखती है उससे जुड़े विपुल मुगदल ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में आप  सरकार का रिकार्ड पूरी तरह पारदर्शी है।

    उन्होंने कहा कि हमें आप सरकार से औऱ भी ज्यादा आशा थी जो वह पूरी नहीं कर पाई। क्योंकि आप मे शामिल लोग केवल राजनेता नहीं है, उनका नाता जन आंदोलनों से जुडा़ हुआ है। पॉलिटिकल फंड्स का खर्चा आम आदमी पार्टी के बेवसाइट पर दर्ज है।’

    कथित तौर पर इसी खर्च के कारण पार्टी के सीनियर नेताओं प्रशांत भूषण व योगेंद्र यादव ने पार्टी छोड़ दी थी।

    मुख्य बातें-

    शिक्षा-

    2018-19 के बजट के मुताबित शिक्षा जगत को कुल 13,977 करोड़ रुपये का आवंटन मिला था, जो कुल बजट का 26% था

    2017-18 के बजट में शिक्षा विभाग का हिस्सा कुल बजट के एक चौथाई था। गठन के बाद सरकार शिक्षा सुधार में ही लगी रही

    आप के सरकारी स्कूलों में हैपिनेस करिकुलम और नए कक्षाओं के निर्माण जैसे प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसंशा मिली

    उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘स्कूलों के बाहर, देशभर में ऐसा माहौल है जहां लोग मंदिर-मस्जिद की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार स्कूल निर्माण और शिक्षा को बढ़ावा देने की राजनीति कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि 29 जनवरी को सरकारी स्कूलों में 11,000 नए क्लासरुम बनाने के लिए शिलान्यास किया गया है।

    डोर-स्टेप डिलीवरी-

    एलजी के साथ एक लंबे झगड़े के बाद सरकार ने आखिरकार बीते साल सितंबर में 40 सार्वजनिक सेवाओं के लिए डोर-स्टेप सेवा योजना शुरु की

    सरकार ने हाल ही में 30 और सेवाओं को इससे जोड़ने की घोषणा की। जिससे लोग ऑनलाइन आवेदन कर घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस और विवाह प्रमाण पत्र जैसी सेवाओं पा सकेंगे। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, “इन सेवाओं के साथ इस पहल के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सरकारी सेवाओं की कुल संख्या 70 हो जाएगी।”

    मुफ्त पानी व सस्ती बिजली-

    दिल्लीवासियों को सस्ती बिजली और मुफ्त पानी देने के क्षेत्र में भी सरकार ने काम किया।

    जो निवासी एक माह में 20 किलोलीटर से कम पानी का उपयोग करते हैं, उन्हें मुफ्त पानी मिल रहा हैं। जबकि बिजली की दरों में भी कमी आई है।

    केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने निजी डिस्कॉम से रेडटेप को कम करके यह बिजली मुहैया कराया है। मार्च 2018 में, सरकार ने बिजली दरों में 32% तक की कमी की।

    हालांकि, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख शीला दीक्षित ने बिजली दरों को कम करने के लिए क्रेडिट मांगने के लिए आप सरकार को फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “विधानसभा चुनाव में आप ने झूठे वादे किए कि बिजली आधी दर पर उपलब्ध कराई जाएगी और लोकसभा चुनावों के लिए उसी रणनीति का इस्तेमाल कर रही है। बिजली की दरें पहले से कहीं अधिक महंगी हो गई हैं।”

    स्वास्थ्य-
    आप सरकार के मोहल्ला क्लीनिक कवायद की तारीफ वैश्विक संगठन संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव स्व. कोफी अन्नान ने साल 2018 में ‘द एल्डर्स’ पत्र में की थी। जो पार्टी के आईटीओ कार्यालय में अब भी लटका हुआ है।
    नि:शुल्क परामर्श व परीक्षण वाले प्राथमिक केंद्रों की शुरुआत के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के पूर्व महानिदेशक ग्रो हार्लेम ब्रंटलैंद ने भी आप की तारीफ की थी।
    दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बुधवार को मेल टुेड को बताया कि ‘केंद्र के बाधा पैदा करने का कारण कई योजनाओं को शुरु करने में देरी हुई है। जिनमें मोहल्ला क्लीनिक भी एक है।’
    अनधिकृत क्षेत्र-
    साल 2015 में आप सरकार के पहले 1700 अनधिकृत क्षेत्रों के नियमितिकरण था लेकिन चार साल बाद सरकार ने एक को भी नियमित नहीं किया गया था।
    पिछले 2 महीनों से केजरीवाल का लोकसभा अभियान तेज हो गया है, वे तमाम विकास कार्यों के उद्घाटन में लगे है।
    इस वर्ष 26 जनवरी को उन्होंने 120 अनधिकृत कॉलोनियों में काम शुरु करने की आधारशिला रखी है।
    8 फऱवरी को नरेला के एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि पिछले चार वर्षों में उन्होंने 400 कॉलोनियों में पाइपलाइन बिछाई है।
    देरी के लिए उन्होंने केंद्रीय शहरी ग्रामीण विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी को दोषी ठहराया।
    जवाब में पुरी ने कहा कि दिल्ली सरकार की नीतियों के लिए केंद्र सक्षम नहीं है। केंद्र सरकार ने इसपर दे साल का समय मांगा है।
    मुफ्त वाई-फाई-
    कागजों के अलावा यह योजना कही अबतक लागू नहीं हो पाई है। पिछले साल पूरे प्रदेश में हॉट-स्पॉट लगाने की बात कही गई थी। इसकी जिम्मा तब पीडब्लयूडी विभाग का था लेकिन अब यह बदल गया है। इस योजना का कुल आवंटन 566 करोड़ रुपये का है।
    कमियां-

    प्रदूषण व परिवहन-

    प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार का ऑड-इवेन फार्मूला भी कुछ समय के बाद फेल हो गया।

    पर्यावरण विशेषज्ञों ने इस कोशिश को अस्थाई कहा।
    साल 2018 तक 300 बसें बंद करते 1000 इलेक्ट्रिक बसे चलाने में भी सरकार नाकाम रही
    दिल्ली पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने हाल में ऐलान किया कि सरकार ने 44 टीमों का गठन किया है जो प्रदेश में वायु प्रदूषण की जांच करेगी।
    केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वशत किया है कि इस वर्ष जुलाई तक 3000 बसे बंद कर 1000 इलेक्ट्रिक बसे चलाई जाएंगी।
    सीसीटीवी प्रोजेक्ट-
    दिल्ली में 1.4 लाख सीसीटीवी लगाने की सरकार की योजना अबतक शुरु भी नहीं हो पाई है।
    आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि विधायक रेजिडेंट वेलफेयर ऐशोशिऐशन के साथ इस पर बातचीत कर रहे हैं, जल्द ही काम शुरु किया जाएगा।
    भावी चुनौतियां-
    स्वराज विधेयक जिसे आप सरकार ने मोहल्ला सभा विधेयक का नाम दिया है उसे एलजी द्वारा अनुमोदित किया जाना है।
    2015 में दिल्ली विधामसभा द्वारा पारित लोकपाल बिल को केंद्र की मंजूरी दिलानी है।
    10 सड़कों के पुन: मरम्मत के लिए 5000 करोड़ जुटाने है जो नौकरशाहों के कारण फंसे हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *