केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि सरकार जल्द आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक कराना अनिवार्य कर देगी।
फगवाड़ा के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी(LPU) में चल रहे 106 इंडियन साइंस कांग्रेस में लोगों को संबोधित करते हुए कानून मंत्री ने कहा-“हम जल्द ऐसा कानून लाने वाले है जिसके तहत आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक कराना अनिवार्य हो जाएगा।”
“वर्तमान में, क्या होता है कि एक दोषी व्यक्ति जिसके कारण सड़क दुर्घटना हुई है वे मौके से फरार हो जाता है और एक नकली लाइसेंस बनवा लेता है। और ऐसे वे सुरक्षित हो जाता है। मगर आधार के लिंक कराने से आप अपना नाम तो बदलवा सकते हैं मगर अपने बायोमीट्रिक नहीं, नाही आईरिस और नाही उंगलियों के निशान। तो आप जैसे ही नकली लाइसेंस बनवाने जाओगे तो वैसे ही सिस्टम कह देगा कि इस व्यक्ति के पास पहले से ही ड्राइविंग लाइसेंस है और इसे नए की जरुरत नहीं है।”
उन्होंने केंद्र की ‘डिजिटल इंडिया’ वाले मुहीम की भी तारीफ करते हुए कहा कि इसने शहरी और ग्रामीण के बीच की दूरियों को मिटा दिया है।
एक पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिये उन्होंने कहा-“ये भारत की डिजिटल प्रोफाइल है-123 करोड़ आधार कार्ड, 121 करोड़ मोबाइल फ़ोन, 44.6 करोड़ स्मार्टफ़ोन, 56 करोड़ इन्टरनेट उपभोक्ता, इ-कॉमर्स में 51% तक का विकास देखने के लिए मिला है। भारत की कुल आबादी 130 करोड़ है।”
मौके पर, LPU के चांसलर अशोक मित्तल, पंजाब के भाजपा अध्यक्ष श्वेत मलिक और फगवाड़ा के विधायक सोम प्रकाश भी मौजूद थे।