लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी और थिसारा परेरा ने आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई हैं। जहां परेरा 22 पायदानो की छलांग लगाकर 65वें स्थान पर आ गए है। उन्होने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन एकदिवसीय मैचो की सीरीज में 240 रन बनाए थे। जिसमें उन्होनें दूसरे एकदिवसीय मैच में 74 गेंदो में 140 रन की रिकॉर्ड पारी भी खेली थी।
गेंदबाजो में, ईश सोदी और फर्ग्यूसन दोनो 31वें स्थान पर है। श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में ईश सोदी ने तीन मैचो में आठ विकेट चटकाए थे, जिसकी बदौलत उन्होनें 26 पायदानो की छलांग लगाई है। उसी की साथ, तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन ने इस सीरीज की दो इनिंगो में 6 विकेट चटकाए है और 12 पायदानों की छलांग लगाई है।
दूसरे गेंदबाज जिन्हें एकदिवसीय रैंकिंग में फायदा हुआ है उसमे श्रीलंका के अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने तीन पायदानो का छलांग लगाकर 46वां स्थान हासिल किया है और लक्षानन संदाकन जो कि बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज है उन्होनें 14 पायदानो की छलांग लगाकर 124वां स्थान हासिल किया है।
सीरीज जीतने के बाद भी न्यूजीलैंड के कप्तान कैन विलियमसन के लिए अच्छी खबर नही हैं। उन्होनें तीन मैचो की सीरीज में 132 रन बनाए है, जिसमें दो अर्धशतक बनाए है, लेकिन उनके यह दो अर्धशतक भी उनको शीर्ष 10 खिलाड़ियो में नहीं ला सके। वह दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कोक के बाद 11 स्थान पर है।
श्रीलंका के सालामी बल्लेबाज धनुष्का गुनाथिलके भी आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में अच्छा फायदा पाने वाले खिलाड़ी बने है। उन्होने अपनी 43, 71 और 31 रन की पारी की बदौलत 82वां स्थान हासिल किया है।
वही आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग के शीर्ष 10 खिलाड़ियो की रैंकिंग में कोई बदलाव नही आया है, जिसमें भारतीय टीम के दो खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को दो पायदानो का नुकसान हुआ है, क्योंकि उन्हे दो एकदिवसीय मैचो में तीन ही विकेट मिले है, इनके अलावा अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुजीब-उर-रहमान, जोश हेजलवुड की भी आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में नुकसान हुआ है।
ऑलराउंडर की सूचि में, सोढ़ी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, उन्होनें 23 पायदानो की छलांग लगाकर 85वां स्थान हासिल किया है। परेरा ने छह पायदानो की छलांग लगाकर 23वां स्थान हासिल किया है, वह संदाकन ने 11 पायदानो की छलांग लगाकर 127वां स्थान हासिल किया है।