Mon. Dec 23rd, 2024
    अंबाती रायडू

    आईसीसी ने सोमवार को अंबाती रायुडू की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी को सस्पेंड कर दिया है। आईसीसी ने उनको 14 दिन के अंदर अपनी गेंदबाजी पर टेस्ट देने को कहा था जिसे देने में वह असफल रहे तो ऐसे में आईसीसी ने उनको अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से सस्पेंड कर दिया।

    13 जनवरी को रायुडू की गेंदबाजी को संदिग्ध पाया गया था जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेल रही थी।

    आईसीसी ने एक बयान में कहा, ” जब किसी गेंदबाजो को उसके गेंदबाजी एक्शन में संदिग्ध पाया जाता है तो उसे 14 दिन के अंदर अपनी गेंदबाजी का टेस्ट देना होता है, अगर वह ऐसा नही करता है तो उसे तत्काल प्रभाव से निलंभित कर दिया जाता है।”

    रायडू तबतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नही कर सकते जब तक वह वैध एक्शन के लिए इसका टेस्ट नही दे देते।

    हालांकि, आईसीसी के नियमो के अनुच्छेद 11.5 के अनुसार और बीसीसीआई की सहमती से, 33 साल के अंबाती रायुडू भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अंडर में घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते है।

    आंध्र-प्रदेश का यह खिलाड़ी, मिडल-ऑर्डर का बल्लेबाज है और एकदिवसीय क्रिकेट में फेंकी गई अबतक 121 गेंदो में उन्होने 3 विकेट चटकाए है। उन्होने अभी तक भारतीय टीम से केवल 49 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है।

    रायुडू को 50 ओवर के मैच में अबतक 9 बार गेंदबाजी का अवसर मिला है उन्होने टी-20 प्रारूप में एक बार भी गेंदबाजी नही की है।

    रायुडू की संदिग्ध गेंदबाजी पर तब फैसला आया जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचो की सीरीज के तीसरे मैच में बल्लेबाजी करने उतरे थे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *