Sun. Jan 12th, 2025
    क्रिस गेल

    क्रिस गेल आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने है और इसी के साथ वह सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, रॉबिन उथ्प्पा, शिखर धवन, डेविड वार्नर और एमएस धोनी वाली कुलीन सूची में शामिल हो गए है जिनके नाम आईपीएल में 4000 या उससे अधिक रन है।

    वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 112 इनिंग में यह मुकाम हासिल किया है। कल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले उनको यह मुकाम हासिल करने के लिए केवल 6 रनो की जरूरत थी। लेकिन पंजाब के लिए ओपनिंग करने उतरे गेल ने 47 गेंदो में 79 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

    गेल आईपीएल में 4000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए है और दूसरे विदेशी खिलाड़ी बने है।

    राजस्थान रॉयल्स ने कल के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

    तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने राजस्थान की टीम को खेल के पहले ओवर की चौथी गेंद में जल्द ही सफलता दिलवा दी उन्होने केएल राहुल को आउट किया था।

    राजस्थान की टीम के लिए इस मैच में एक साल का प्रतिबंध काट कर आए स्टीव स्मिथ ने वापसी की थी। वह पिछले पूरे आईपीएल से बाहर रहे थे।

    भले ही स्टीव स्मिथ का प्रतिबंध कुछ दिनों में समाप्त हो रहा हो, लेकिन उन्हें सोमवार को आईपीएल 2019 के अपने पहले मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।

    पिछले साल मार्च में बॉल टैंपरिंग के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर आईपीएल 2018 में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था।

    वॉर्नर ने रविवार को ईडन गार्डन में 85 रनों की पारी खेलकर आईपीएल में धमाकेदार वापसी की, वहीं स्मिथ ने अपने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध के खत्म होने से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए एक प्रभावशाली प्रदर्शन का लक्ष्य रखा।

    https://www.youtube.com/watch?v=AiU2ys9afv4&t=1s

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *