आईपीएल 2019 की बोली 18 दिसंबर को जयपुर मे लगेगी, जिसमे भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह का अाधार मूल्य एक करोड़ रखा गया है उन्हें इस बार आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी टीम मे लेने से नजरअंदाज कर सकती है क्योकि वह इस वक्त चल रहे रणजी ट्रॉफी के मैचो मे भी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।
आईपीएल 2019 के ऑक्शन के कुछ दिन ही बाकी रहे गए है, ट्विटर पर प्रशंसक चाहते कि युवराज सिंह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मे धोनी के साथ शामिल हो, जिन्होने 2018 आईपीएल कप जीता था। युवराज सिंह की मांग ट्विटर पर तब हुई जब सीएसके ने अपने प्रशंसकों से पूछा, “अहो # व्हाइस्टलपॉडअर्मी, वह शेर कौन सा है जो आप इस गर्मी में # चेन्नई की टीम से देखना चाहते हैं?”
Ahoy #WhistlePoduArmy, who's that one Lion you badly wanna see in #yellove this summer? #WhistlePodu and vote away at https://t.co/PpKTPCnYuG. 🦁💛 pic.twitter.com/wgJgK9INyR
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 13, 2018
Bring yuvraj to @ChennaiIPL to revive the golden memories of #MahiYuvi combo partnerships. Wish to see them in #yellowLove Can't wait to see him rocking #yuvrajsingh
— Muneeswaran Viratian (@Muneeswaran0896) December 13, 2018
आईपीएल सीजन-12 की शुरुआत अगले साल मार्च मे होगी, सीजन-12 का पहला मैच सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 29 मार्च को खेला जाएगा।
आईपीएल 2019 के अन्य भारतीय खिलाड़ियो की बात करे तो सबसे महेंगे 1.5 करोड़ के आधार मूल्य वाले खिलाड़ी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट है। उनके अलावा ऋिधिमान शाह, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को एक करोड़ के आधार मूल्य रखा गया है।
वही ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवैल और एरोन फिंच इस सीजन ऑक्शन मे नजर नही आएंगे। वह आईपीएल मे अपनी ऑस्ट्रेलियाई टीम के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से नजर नही आएंगे, औऱ ऑस्ट्रेलिया के बाकी जो खिलाड़ी इस सीजन आईपीएल खेलंगे वह भी आईपीएल के आखिरी दो हफ्तो मे नजर नही आएंगे, क्योकि आईपीएल के खत्म होते ही 2019 विश्वकप की शुरुआत हो जाएगी।
इस सीजन भारत के किसी भी खिलाड़ी को 2 करोड़ के आधार मूल्य मे नही रखा गया है। इस साल सिर्फ 2 करोड़ के आधार मूल्य मे नौ खिलाड़ियो को जगह दी गई है जिसमें- लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कॉलिन इंग्राम, ब्रेंडन मैकुलम, कोरी एंडरसन, क्रिस वोक्स, सैमुअल कुरान, शॉन मार्श और डार्शी शॉर्ट शामिल है।