Mon. Dec 23rd, 2024
    किंग्स इलेवन पंजाब

    नीलामी खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर के सामने टीम के लिए कप्तान चुनने की एक बड़ी समस्या आ गई है।

    आपको बता दें की किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की शुरुआत से पहले अपनी टीम के नाम में बदलाव चाहती है।

    दिलचस्प बात है की नीलामी में दोनों टीमों ने एक से बढ़कर एक अच्छे खिलाड़ियों को अपनी टीम के लिए खरीदा है लेकिन दोनों टीमों के पास कोई ऐसा चेहरा नहीं है जो टीम की कमान संभाल सके, ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपनी आधिकारिक बेवसाइट पर फैंस से पुछा है कि सीजन-11 में वे किसे टीम के कप्तान के तौर पर देखना चाहते हैं।

    पंजाब की टीम में 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस सीजन में टीम की कमान दी जा सकती है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी रहे आर अश्विन का है और ये टीम की कमान के लिए प्रबल दावेदार माने जाते है।

    किंग्स इलेवन पजांब की मालकिन, प्रिति जिंटा की टीम में क्रिस गेल, युवराज सिंह, एरॉन फिंच और अक्सर पटेल हैं जिनके नाम पर कप्तानी को लेकर सोचा जा सकता है। अब ये जिम्मेदारी टीम मैनेजमेंट और मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग की है कि वह टीम की कमान ऐसे खिलाड़ी को दें उन्हें आईपीएल का खिताब जीतवा सके।

    आपको बता दें की नीलामी में किंग्स इलेवन के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी केएल राहुल रहे, जिन्हें 11 करोड़ में खरीदा गया। साथ ही पंजाब ने नीलामी में राईट टू मैच का प्रयोग करते हुए मार्कस स्टोइनिस (6.2 करोड़), डेविड मिलर (3 करोड़) और मोहित शर्मा (2.4 करोड़) को फिर से अपनी टीम में शामिल किया।