Wed. May 8th, 2024
    राहुल द्रविड़

    भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम और भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ की प्रशंसा करते हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज़ राजा का कहना है कि जिस तरह से राहुल द्रविड़ ने बतौर कोच भारतीय अंडर-19 टीम को सिखाया, समझाया और संवारा है, उस से बेशक़ भारतीय टीम एक दिन सर्वश्रेष्ठ साबित हो जाएगी। वर्तमान अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में पहुंचने के लिये भारत ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में सेमिफाइनल में पाकिस्तान को 203 रनों के भारी अंतर से हराया था, जिसका अफसोस जताते हुए रमीज़ राजा कहते हैं, “पाकिस्तानी युवा खिलाड़ियों को ज़रूरत है क्रिकेट बोर्ड द्वारा पुनर्निर्माण की!”

    पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने 2012 में क्रिकेट से सन्यास ले लिया था और एक समझदार क्रिकेट बोर्ड से जैसे निर्णय की आशा थी वैसा ही निर्णय लेते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने राहुल द्रविड़ को अंडर-19 टीम का कोच नियुक्त कर दिया। राहुल द्रविड़ की छत्रछाया में भारतीय अंडर -19 टीम ने 2016 के विश्वकप में फाइनल तक का सफर तय कर के यह साबित किया कि द्रविड़ ना ही सिर्फ एक अच्छे बल्लेबाज़ हैं, वे एक योग्य कोच भी हैं।

    रमीज़ राजा को पाकिस्तान की सेमीफाइनल में हुई हार से निराशा तो हुई है, मगर वे इस बात को जानते हैं कि जिस टीम के कोच द्रविड़ हों उस की तरफ से ऐसा प्रदर्शन आना कोई बड़ी बात नहीं है। रमीज़ कहते हैं, “द्रविड़ से भारतीय टीम क्रिकेट के अलावा और भी बहुत सारी चीजें सीख सकती है। भारतीय टीम के पास शुबमन गिल जैसे अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं जो कि किसी भी मैच को जीतने की क्षमता रखते हैं।”