Sat. Nov 23rd, 2024
    आरसीबी आईपीएल

    आईपीएल के 2017 संस्करण में बुरी तरह से पिटी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पॉइंट्स टेबल में मात्र तीन जीत और दस हार के साथ अंतिम स्थान पर थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में कईं ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका माद्दा देश और विदेश दोनों में माना जाता है, मगर पिछले संस्करण में कप्तान विराट कोहली, ए बी डीविलियर्स और के एल राहुल के शुरुआत में ही चोटिल हो जाने के बाद टीम की स्थिति पूरे टूर्नामेंट में लड़खड़ाई हुई रही। आईपीएल की चोकर्स मानी जाने वाली बैंगलोर की टीम अपनी प्रतिष्ठा के बिल्कुल उलट प्रदर्शन करती नज़र आई थी, इस बार वह शुरुआत में ही कमज़ोर पड़ गई है।

    फ़िलहाल, बैंगलोर में हुए मेगा ऑक्शन में जिस तरह से टीम अधिकारियों ने अपना ध्यान इस बार टीम की गेंदबाज़ी को सुधारने पर लगाते हुए टीम में कईं तेज़ गेंदबाज़ों को शामिल करने पर ज़ोर दिया है, उस से बैंगलोर की टीम कागज़ी तौर पर तो बेहद मज़बूत दिख रही है, पर मैदान में इसका खेल कैसा रहेगा वो तो वक़्त ही बताएगा। ढेर सारे बड़े नामों और काबिल खिलाड़ियों से सुसज्जित बैंगलोर की टीम के कप्तान विराट कोहली के सामने यह चैलेंज आया है कि वे प्लेइंग इलेवन में किसको रखेंगे?

    बैंगलोर की टीम में इस बार स्वयं कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज़ हैं जिन्हें साथ मिलेगा क्रिस वोक्स और कोलिन ग्रन्डहोम जैसे आल राउंडर्स का। गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में कोच नेहरा से उम्मीद की जाएगी कि वे सर्वश्रेष्ठ का नाम ही चयन समिति के समक्ष रखें ताकि कोहली पर दबाव कम हो। गेंदबाज़ों में टीम में कुलवंत खेजरोलिया और नवदीप सैनी जैसे नए नाम हैं, साथ ही उमेश यादव भी हैं जिन्हें उनके अनुभव के आधार पर प्लेइंग इलेवन में तवज्जो दी जाएगी। पेसर्स और दमदार बल्लेबाज़ों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस बार आईपीएल जीतने में कामयाब होगी, यह देखना वाकई रोचक होगा।