Mon. Dec 23rd, 2024
    आईपीएल-11 7 अप्रैल

    आईपीएल के 11वें संस्करण का आरम्भ 7 अप्रैल से भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में होगा। पचास दिन तक चलने वाले क्रिकेट के इस कुंभ का उदघाटन समारोह 6 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। अंतिम मैच 27 मई को मुम्बई में ही खेला जाएगा। भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के खराब प्रदर्शन से आहत चल रहे क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस समय इस खबर का आना एक राहत जैसा है।

    सोमवार को नई दिल्ली में हुई एक मुलाकात में आईपीएल के आला अधिकारियों ने इस बार टूर्नामेंट में होने वाले मैचों के समय में बड़ा फेरबदल किया है। जहां एक तरफ दोपहर को खेले जाने वाले मैच 4 बजे की जगह साढ़े पांच बजे खेले जाएंगे वहीं शाम को खेले जाने वाले मैच अब सात बजे से शुरु होंगे। जिसका मतलब यह हुआ कि दर्शक दो में से किसी एक मैच का ही पूरी तरह लुत्फ उठा सकेंगे।

    आइपीएल 2018 के मेगा ऑक्शन बेंगलुरू में 27 और 28 जनवरी को होंगे जहां पर लगभग 580 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। कईं दिग्गज खिलाड़ी जैसे बेन स्टोक्स, क्रिस गेल, मिशेल स्टार्क, गौतम गंभीर, आर अश्विन, युवराज सिंह, जो रुट और अजिंक्य रहाणे पर कईं लोगों की नज़रें टिकी होंगी।

    ध्यान देने वाली बात यह है कि जहां कोलकाता, हैदराबाद, बैंगलोर और दिल्ली की टीमों ने अपने कईं बड़े खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया, वहीं दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही चेन्नई और राजस्थान की टीमें ये चाहेंगी की वह अपने आप को सही चयन कर के मज़बूती से टूर्नामेंट में उतारे।