Sun. Jan 12th, 2025
    हैदराबाद राजस्थान मैच

    रविवार को खेले गए आईपीएल सीजन 11 के 27वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराकर 12 अंको के साथ अंकतालिका में प्रथम स्थान पर पहुंच गयी है।

    सनराइज़र्स हैदराबाद ने अबतक इस टूर्नामेंट में आठ मैच खेले हैं और जिसमे से उसने 6 मैचों में जीत हासिल की है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने सात विकेट खोकर बीस ओवर में 151 रन बनाये।

    हैदराबाद की शुरुआत कुछ खासी अच्छी नहीं रही, उसका पहला विकेट 17 रन के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में गिरा। शिखर धवन 6 रन बनाकर आउट हुए।

    इसके बाद एलेक्स हेल्स और केन विलियम्सन के बीच दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई। 14वें ओवर में कुल 109 के स्कोर पर एलेक्स हेल्स 45 रन बनाकर आउट हुए उन्होने अपनी पारी में चार चौके लगाए।

    हैदराबाद का तीसरा विकेट 116 रन पर गिरा। केन विलियम्सन सात चौको और दो छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए। बल्लेबाजी करने आये मनीष पांडे भी ज्यादा देर क्रीज़ पर टिक नहीं पाए और 16 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।

    राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन, गौथम ने दो और उनादकट व सोढ़ी को एक एक विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम बीस ओवर में सात विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी।

    राजस्थान की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 65 रन बनाये जिसमे उन्होने पांच चौके और एक चक्का लगाया। रहाणे के अलावा संजू सैमसन ने 30 गेंदों में 40 रन तीन चौकों और एक छक्के की मदद से बनाये वहीं जोश बटलर ने 10 और महिपाल ने 11 रनो का योगदान दिया।

    हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा व सिद्धार्थ कौल ने धारदार गेंदबाजी की संदीप ने अपने चार ओवर में मात्र पंद्रह रन देकर एक विकेट लिया वहीं सिद्धार्थ ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए।

    इनके अलावा थाम्पी, राशिद खान और युसूफ पठान को भी एक एक विकेट मिले।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *