Mon. Dec 23rd, 2024
    आईपीएल

    आईपीएल सीजन-12 के ऑक्शन के लिए इस साल 336 क्रिकेटरो की बोली लेगेगी जिसमे 226 भारतीय खिलाड़ी शामिल है। इस बार बस नौ खिलाड़ियो 2 करोड़ के आधार मूल्य मे रखा गया है। जिसमे ब्रैंडन मैकुलम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, कोलिंन इंग्राम, शॉन मार्श, कोरी एंडरसन, सेम करन, ऐंजिलो मैथ्यूज और डार्शी शॉर्ट का नाम शामिल है।

    वही भारतीय खिलाड़ियो की बात करे तो जयदेव उनादकट को सबसे ज्यादा 1.5 करोड़ के आधार मूल्य मे रखा गया है, इस आधार मूल्य मे उनके साथ नौ खिलाड़ी और शामिल है। वही एक करोड़ के आधार मूल्य मे 19 खिलाड़ियो को रखा गया है जिसमे भारत के कुल चार खिलाड़ी शामिल है जिसमे- युवराज सिंह, ऋिधिमान शाह, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल शामिल है।

    वही सीजन-12 की बोली के लिए बांग्लादेश के दो खिलाड़ी ही शामिल है जिसमे मुशफिकुर रहीम और महमुदउल्लाह का नाम शामिल है, वही बीसीबी ने इस बार मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल मे भाग लेने से मना किया है, इसलिए वह इस बार आईपीएल ऑक्शन मे नही है। शाकिब-अल-हसन को उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले ही सुरक्षित कर लिया है, तमीम इकबाल एक बड़ा नाम है जिन्हें इस बार आईपीएल के लिए नही चुना गया है।

    अफगानिस्तान की टीम से इस बार ऑक्शन के लिए 8 खिलाड़ी चुने गए है, वही हांगकांग की तरफ से बस मुहम्मद खान को चुना गया है।फ्रेंचाईजी को 10 दिसम्बर 5 बजे तक अपनी अंतिम शार्टलिस्ट जमा करवाने के लिए कहा था, बोली 18 दिसम्बर को जयपुर मे लगेगी।

    प्रत्येक देश के खिलाड़ियो की संख्या:

    भारत-226, दक्षिण अफ्रीका-26, ऑस्ट्रेलिया-23, वेस्टइंडीज-18, इंग्लैंड-18, न्यूजीलैंड-13, अफगानिस्तान-8, श्रीलंका-7, बांग्लादेश-2, जिम्बाब्वे-2, यूएसए-1, आयरलैंड -1, नीदरलैंड्स-1

    इस बार आईपीएल सीजन-12 के ऑक्शन मे किसी भी भारतीय खिलाड़ी को 2 करोड़ के आधार मूल्य मे नही रखा गया है। आईपीएल फ्रेंचाईजी इस बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियो की तरफ थोड़ा कम भागेगी क्योकि ऑस्ट्रेलिया औऱ इंग्लैंड के खिलाड़ी 2019 विश्वकप की तैयारी के लिए आईपीएल के आखिरी दो हफ्तो मे नजर नही आएंगे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *