मंगलवार को जयपुर में खेले गए आईपीएल 11 के 40वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स एलेवेन पंजाब को 15 रनो से मात दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेट के नुकसान पर बीस ओवर में 158 रन बनाये और किंग्स एलेवेन पंजाब के सामने 159 रनो का लक्ष्य रखा।
जवाब में पंजाब की टीम बीस ओवर में सात विकेट के नुक्सान पर 143 रन ही बना सकी। राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने शानदार पारी खेली बटलर ने 58 गेंदों में ताबड़तोड़ 82 रन बनाये जिसमे उन्होने 9 चौके और एक छक्का लगाया।
संजू सैमसंग ने भी थोड़े समय के लिए उनका साथ निभाया। सैमसंग ने 18 गेंदों में 22 रन बनाये उन्होने एक छक्का और एक चौका लगाया।
बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की शुरुआत ख़राब रही अजिंक्य रहाणे 9 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। दूसरे विकेट के लिए बटलर और गौथम के बीच 27 रन की साझेदारी हुई।
फिर सैमसंग और बटलर ने राजस्थान की पारी को संभाला और तीसरे विकेट लिए 52 रन जोड़े। पन्द्रहवे ओवर में सैमसंग मुजीब का शिकार हुए और मनोज तिवारी के हाथ में कैच दे बैठे।
इनके भी बल्लेबाज ज्यादा कुछ न कर सका। बेन स्ट्रोक्स ने 14 बिन्नी ने 11 महिपाल ने 9 रनो का योगदान किया। पंजाब के लिए एंड्रू ने चार, रहमान को दो और स्टोनिस ने एक विकेट लिए।
159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत ख़राब रही। पंजाब ने अपने 6 विकेट 90 रन के भीतर खो दिए जिसमे गेल ने एक करुण नायर ने तीन अक्षदीप ने 9 मनोज तिवारी ने सात और अक्षर पटेल ने 9 रन बनाये और सस्ते में पैवेलियन लौट गए।
लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहने के कारण पंजाब को लोकेश राहुल का संघर्ष भी काम न आया और टीम लक्ष्य हासिल न कर पायी। पंजाब की तरफ से सर्वाधिक नाबाद 95 रन लोकेश राहुल ने बनाये।
लोकेश ने अपनी 70 रन की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए। राजस्थान की लिए गौथम ने दो आर्चर, उनादकट, स्ट्रोक्स व सोढ़ी ने एक एक विकेट लिए।