Fri. Mar 29th, 2024
    ऋषभ पंत

    गुरुवार को फिरोज शाह कोटला में खेले गए आईपीएल 11 के 42वें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने 5 विकेट के नुकसान पर बीस ओवर में 187 रन बनाये और सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने 188 रनो का लक्ष्य रखा।

    जवाब में हैदराबाद की टीम ने सात गेंद शेष रहते लक्ष्य को कर लिया। दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली पंत ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 128 रन की नाबाद पारी खेली जिसमे उन्होने 15 चौके और सात छक्के लगाए।

    दूसरे छोर से कोई और बल्लेबाज ऋषभ का साथ ज्यादा देर तक नहीं दे सका और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहने के कारण दिल्ली 187 रन ही बना सकी।

    पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही दिल्ली के दो विकेट लगातार 21 के स्कोर पर गिरे। छोटी छोटी साझेदारियों की बदौलत दिल्ली 187 रनो का स्कोर खड़ा कर सकी।

    जिसमे सबसे लम्बी साझेदारी पंत और मैक्सवेल के बीच 63 रनो की हुई। ऋषभ के अलावा हर्षल पटेल ने 17 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाये बाकी कोई और बल्लेबाज हैदराबाद की धारदार गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर टिक न सका।

    हैदराबाद के लिए शाकिब ने दो और भुवनेस्वर ने एक विकेट लिए। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने हैदराबाद की शुरुआत ख़राब रही। हैदराबाद ने अपना पहला विकेट दूसरे ओवर में एलेक्स हेल्स के रूप में खो दिया।

    हेल्स 10 गेंदों में तीन चौके लगाते हुए 14 रन बनाकर हर्षल पटेल के द्वारा एल.बी.डब्ल्यू हुए। इसके बाद हैदरबाद ने अपना कोई भी विकेट गिरने न दिया और धवन व विलियम्सन की जोड़ी ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 6 गेंद शेष रहते लक्ष्य के पार पहुंचा दिया।

    शिखर धवन ने 50 गेंदों में नाबाद 92 रन ठोके जिसमे उन्होने 9 चौके और चार छक्के लगाए वहीं विलियम्सन भी 53 गेंदों में 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 83 रन बनाकर नाबाद रहे।

    दिल्ली के लिए एकमात्र विकेट हर्षल पटेल ने लिए।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *