कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने बुधवार 27 मार्च को कोलकाता के इर्डन गार्डन्स में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेल दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन को पछाड़कर आईपीएल में पांच सबसे ज्यादा रन बनाने वालो की सूची में शामिल हो गए है। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ने केकेआर के बल्लेबाजो को पछाड़ा था।
उथप्पा ने आईपीएल 2019 के अपने अभियान की शुरुआत शानदार फॉर्म मेंं की है और उन्होने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तेज 35 रन की पारी खेली थी। और कल बुधवार की बात करे तो उथप्पा ने 50 गेंदो में 67 रन की पारी खेली और कोलकाता की टीम को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया।
Scintillating knock by the Southpaw 💪 #KKRvKXIP #VIVOIPL #KKRHaiTaiyaar pic.twitter.com/FdhvsVMeED
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 27, 2019
अपनी इस पारी के बाद वह शिखर धवन को पछाड़कर टॉप पांच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियो की सूची में शामिल हो गए है। इस सूची में शीर्ष पर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना (5004), उनके पीछे विराट कोहली (4954), रोहित शर्मा (4507), और गौतम गंभीर के नाम (4217) रन है। धवन के नाम 146 पारियो में 33.70 की औसत से (4146) रन है।
गौतम गंभीर के (3035 रन) के बाद उथप्पा केकेआर के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 2225 रन बनाए और 75 पारियों में 30.90 की औसत से 15 अर्धशतक के लगाए है।
मैच की बात करे, तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम को पहला झटका क्रिस लिन के रुप में जल्द लग गया था। क्रिस लिन 10 रन बनाकर विल्जोएन का शिकार बन गए थे। उनके बाद अगले ओवर में सुनील नारायण भी अपना विकेट गंवा बैठे थे। ओपनरो के विकेट गिरने के बाद नितिश राणा औऱ रॉबिन उथप्पा ने 100 रन की शानदार पारी की और केकेआर के स्कोर के 200 के पार पहुंचा दिया।
Awards Galore 🏆#KKRvKXIP #VIVOIPL #KKRHaiTaiyaar #Russell pic.twitter.com/IGP377hobK
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 28, 2019
केकेआर ने यह मैच 28 रन से जीता और यह टूर्नामेंट में उनकी लगातार दूसरी जीत है। टीम अब अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 30 मार्च को खेलेगी।
आप कोलकाता और पंजाब के मैच की हाईलाइट हॉटस्टार पर देख सकते हैं।