शुक्रवार को खेले गए आईपीएल सीजन 11 के 26वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 55 रनो से हराकर इस टूर्नामेंट की दूसरी जीत हासिल की।
दिल्ली अबतक इस सीजन में सात मैच खेल चुकी है। गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद श्रेयश अय्यर का कप्तान के तौर पर यह पहला मैच था। श्रेयश ने लाजवाब प्रदर्शन दिखाते हुए नाबाद 93 रन की पारी खेली जिसमे उन्होने 40 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और 10 आसमानी छक्के लगाए।
आपको बता दे कि उन्होने गंभीर को प्लेइंग एलेवेन में शामिल नहीं किया जब पत्रकारों द्वारा इसके बारे में उनसे सवाल किये गए तो उन्होने बताया कि ये निर्णय खुद गंभीर का ही था और ऐसा करना बड़े हिम्मत की बात है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने बीस ओवर चार विकेट खोकर 219 रन बनाये और कोलकाता के सामने 220 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
श्रेयश अय्यर के अलावा दिल्ली की तरफ से पृथ्वी ने 44 गेंदों में सात चौको व दो छक्कों के साथ 62 रन, मुनरो ने 18 गेंद में चार चौको व दो छक्कों की बदौलत 33 रन, और मैक्सवेल में 18 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाये। वहीं ऋषभ पंत बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर पैवेलियन लौट गए।
कोलकाता के लिए पीयूष, शिवम और रसल को एक एक विकेट नसीब हुए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत काफी ख़राब रही 33 रन के स्कोर पर कोलकाता ने अपने तीन विकेट खो दिए।
विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं थमा और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे क्रिस लीन ने 5, नारायन ने 9 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के लगाकर 29 रन, उथप्पा ने 1 और नितीश राणा ने 9 रन बनाये।
अब कोलकाता का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 77 रन था। छठे विकेट के लिए दिनेश कार्तिक और शुभम गिल ने मिलकर 64 रन जोड़े।
दसवें ओवर में 141 के स्कोर पर कार्तिक 18 रन बनाकर आउट हुए। यहां से लगातार अंतराल पर विकेट का पतन जारी रहा और कोलकाता बीस ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी।
रसेल ने 30 गेंद में 44 और शुभम ने 29 गेंद में 37 रन बनाये। दिल्ली के लिए बोल्ट, मैक्सवेल, आवेश खान और अमित मिश्रा ने दो दो विकेट झटके।