Tue. Apr 30th, 2024
    दिल्ली बनाम कोलकाता मैच

    आईपीएल 2018 के 13 वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 72 रनो से करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने नितीश राणा के अर्धशतक व आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत बड़ा स्कोर करने में कामयाब रही। कोलकाता ने नौ विकेट के नुक्सान पर कुल 200 रन बनाये।

    आठवें ओवर में बैटिंग करने उतरे नितीश राणा ने 35 गेंदों पर 59 की शानदार पारी खेली वहीं आंद्रे रसेल ने सिर्फ 12 गेंदों पर 41 रन की तूफानी पारी खेली जिसमे उन्होने 40 रन सिर्फ 9 गेंदों पर बनाये जिसमे 6 छक्के भी शामिल हैं। आंद्रे रसेल और नितीश राणा ने पांचवे विकेट के लिए 61 रन जोड़े।

    इनसे पहले ओपनर रोबिन उथप्पा ने 19 गेंदों पर 35 और क्रिस लिन ने 29 गेंदों पर 31 रन की मदद से दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। 201 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 14.2 ओवर में 129 रन पर सिमट गयी।

    दिल्ली की तरफ सर्वाधिक 22 गेंदों पर 47 रन बनाये और ऋषभ पंत ने 26 गेंदों पर 43 रन बनाये इनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया।

    कोलकाता की लगातार दूसरी हार के बाद चार मैचों में दूसरी जीत है और वही दिल्ली की चार मैचों में यह तीसरी हार थी।

    गेंदबाजी की बात करे तो कोलकाता की तरफ से सुनील नारायन ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट झटके इनके अलावा चाइनामैन गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए।

    दिल्ली की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और क्रिस मोरिस ने क्रमशः 29 व 41 रन देकर दो दो विकेट लिए, सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज राहुल तेवतिया ने 18 रन देकर तीन विकेट झटके इनके अलावा शाहबाज़ नदीम व मोहमद शमी को एक एक सफलता मिली।