Mon. Dec 23rd, 2024
    कोलकाता राजस्थान मैच

    बुद्धवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के पन्द्रहवे मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

    कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और 161 रन के लक्ष्य को 18.5 ओवर में तीन विकेट के नुक्सान पर हासिल करते हुए राजस्थान रॉयल्स को मात दी।

    कोलकाता की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि राजस्थान रॉयल्स को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता की तरफ से रोबिन उत्थप्पा ने सर्वाधिक 48 रन 36 गेंदों में छह चौके व दो छक्के की मदद से बनाये, इसी के साथ धुआधार बल्लेबाज़ सुनील नरेन का 35 रन का योगदान रहा वहीं नितीश राणा ने एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करते हुए नाबाद 35 व कप्तान दिनेश कार्तिक भी 42 रनो के साथ नाबाद रहे।

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही ओपनर अजिंक्य रहाणे और शॉर्ट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 54 रनो की साझेदारी की।

    रहाणे ने 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 36 रन की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया वहीं उनका साथ दे रहे शॉर्ट ने 43 गेंदो पर 44 रन की जुझारू पारी खेली जिसमे उन्होने पांच चौके और एक छक्का लगाया। इनके अलावा त्रिपाठी ने दो चौको की बदौलत 15, जोस बटलर ने 18 गेंदों पर 24, बेन स्ट्रोक ने 14 और कृष्णप्पा गौतम ने 12 रन की उपयोगी परियां खेली।

    कोलकाता के लिए नितीश राणा व टॉम कुरेन ने दो दो विकेट, कुलदीप यादव, पीयुष चावला व शिवम मावी ने एक एक विकेट झटके।

    राजस्थान की बात करें तो गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन ख़राब रहा उनकी तरफ से एकमात्र गेंदबाज कृष्णप्पा गौतम ही विकेट लेने में सफल रहे उन्होने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट हसिल किये।

    धवल कुलकर्णी ने दो ओवर में 20 व जयदेव उनादकट ने तीन ओवर में 34 रन दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत ख़राब रही फॉर्म में चल रहे कृष लीन बिना रन बनाये पवेलियन लौट गए लेकिन उथप्पा व नरेन ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े।

    इसके बाद नितीश राणा व दिनेश कार्तिक ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलायी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *