Mon. Dec 23rd, 2024
    अहमद पटेल

    गुजरात कांग्रेस में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। गुजरात के बापू कहे जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर सिंह वाघेला के पार्टी से बगावत करने के बाद से जारी विधायकों के इस्तीफे का दौर थमने के नाम नहीं ले रहा है। इन इस्तीफों से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अहमद पटेल की उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई है। इसके मद्देनजर शुक्रवार रात कांग्रेस ने अपने 46 विधायकों को गुजरात से बेंगलुरु शिफ्ट कर दिया। वे यहां इगलटन रिसोर्ट में ठहरे हुए हैं।

    कांग्रेस ने भाजपा पर दबाव और तोड़-मरोड़ की राजनीति करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के एक विधायक ने कहा कि भाजपा पुलिसिया दबाव और पैसे के बल पर विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ गुजरात के लोगों में रोष है और वह कांग्रेस की सत्ता वापसी चाहते हैं। वैसे फिलहाल के आंकड़ों पर पर गौर करें तो ये दावे झूठे साबित होते हैं। शंकर सिंह वाघेला की बगावत के बाद गुजरात में पार्टी हाशिये पर आ गई है और उसके सामने अपनी वजूद तलाशने की नौबत आ गई है। वाघेला के समर्थन में रोज विधायकों के इस्तीफे हो रहे हैं और उसके राज्यसभा उम्मीदवार अहमद पटेल के निर्वाचन पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

    ऐसा है राज्यसभा सदस्यता का गणित

    गुजरात में आगामी 8 अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनावों में 3 सीटें है। भाजपा की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नामांकन दाखिल किया है। इसके अतिरिक्त कांग्रेस से बगावत कर चुके दिग्गज नेता शंकर सिंह वाघेला के समधी बलवंत सिंह राजपूत ने भी नामांकन दाखिल किया है। उन्हें भाजपा का समर्थन मिलने की उम्मीद है। शंकर सिंह वाघेला के गुट में 16-18 विधायक हैं। विधायकों के ताबड़तोड़ इस्तीफों के बाद से गुजरात कांग्रेस कमजोर हो गई है। ऐसे में आंकड़े अहमद पटेल की उम्मीदवारी के खिलाफ जा सकते हैं।

    गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं। विधानसभा में भाजपा और निर्दलीय विधायकों की संख्या 121 है जबकि कांग्रेस के पास 57 विधायक थे। एनसीपी के 2 और जेडीयू तथा जीपीपी के 1-1 विधायक हैं। शंकर सिंह वाघेला की बगावत के बाद 6 कांग्रेसी विधायक इस्तीफ़ा दे चुके हैं। ऐसे में विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 176 हो गई है। इस आधार पर राज्यसभा की 3 सीटों में से प्रत्येक सीट के लिए 45 विधायकों का समर्थन जरुरी है। कांग्रेस के पास वर्तमान में 51 विधायक हैं और अभी भी 10 विधायकों के इस्तीफे की सम्भावना है। इन विधायकों के इस्तीफे की स्थिति में अहमद पटेल की उम्मीदवारी खतरे में पड़ सकती है।

    By हिमांशु पांडेय

    हिमांशु पाण्डेय दा इंडियन वायर के हिंदी संस्करण पर राजनीति संपादक की भूमिका में कार्यरत है। भारत की राजनीति के केंद्र बिंदु माने जाने वाले उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले हिमांशु भारत की राजनीतिक उठापटक से पूर्णतया वाकिफ है।मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद, राजनीति और लेखन में उनके रुझान ने उन्हें पत्रकारिता की तरफ आकर्षित किया। हिमांशु दा इंडियन वायर के माध्यम से ताजातरीन राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों को आम जन तक पहुंचाते हैं।