त्योहारों के सीजन में एक ओर जहाँ यात्रियों को रेल यात्रा की कंफर्म टिकट नहीं नसीब है, वहीं दूसरी ओर इन टिकटों का गोरखधंधा तेज़ी से चल रहा है। इसी पर लगाम लागते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने पश्चिम बंगाल में आईआरसीटीसी के एक एजेंट को गैरकानूनी ढंग से तत्काल टिकट बेंचने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरपीएफ़ के एक अधिकारी ने बताया है कि सुबर्न कांति दास नाम के एक आईआरसीटीसी पंजीकृत एजेंट को रविवार के दिन गिरफ्तार किया गया है।
दास पर बड़ी मात्र में तत्काल टिकट खरीदने फिर उन्हे गैरकानूनी ढंग से बेंचने का आरोप है। रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी ने बताया है कि उसके पास से कई टिकट व एक प्रिन्टर बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें: अब इस मोबाइल एप से ऑनलाइन बुक कर सकेंगे अनारक्षित रेलवे टिकट
रेलवे के नियमों के अनुसार ‘तत्काल’ टिकट को रेल यात्रा से 1 दिन पहले बुक करा सकते हैं। हालाँकि रेलवे ने यह स्पष्ट किया है कि एजेंट इस तरह की टिकट को बेंच नहीं सकते हैं।
दास पर पिछले कुछ महीनों से लगातार ‘तत्काल टिकट’ बेंचने का आरोप है। अधिकारी ने बताया है कि दास को सोमवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे छठ पूजा के तहत कम किए अपने टिकटों के दाम