नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)| वयोवृद्ध पत्रकार अवध कुमार झा का निधन शुक्रवार सुबह सऊदी अरब में उनके पुत्र के निवास पर हो गया। बिहार के भागलपुर जिले के मूल निवासी पत्रकार 95 वर्ष के थे। वह पटना से प्रकाशित दैनिक आर्यावर्त के अंतिम संपादक थे।
उनके निधन को पत्रकारिता जगत की एक बड़ी क्षति बताते हुए मिथिलालोक फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. बीरबल झा ने गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना जताई है।
मिथिला के ‘यंगेस्ट लिविंग लीजेंड’ के माने जाने वाले डॉ. झा ने अपने संवेदना संदेश में कहा, “अवध बाबू केवल पत्रकार ही नहीं, बल्कि एक महान समाजसेवी, सामाजिक चिंतक एवं लेखक थे। वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के समकालीन थे और उनके साथ काम करने का उन्हें मौका मिला था।”
अवध के. झा चार पुत्रों व भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उन्होंने 35 रुपये मासिक वेतन से पत्रकारिता की शुरुआत की थी। वह 72 वर्षो तक पत्रकारिता के पेशे से जुड़े रहे और कई किताबों का लेखन भी किया।