Sun. Jan 5th, 2025
    सुपरस्टार सिंगर: नेहा कक्कड़ के मना करने के बाद, शो की जज बनी अलका याग्निक

    मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)| गायिका अलका याग्निक का मानना है कि हम आज उस युग में जी रहे हैं, जहां सेक्सी का मतलब प्रदर्शन करना या दिखाना होता है।

    अलका ने कहा, “90 के युग का अपना अलग ही आकर्षण था, जहां सेंसुएलिटी को बेहद शिष्टता और गरिमा के साथ दिखाया जाता था। उस समय में भी आईटम नम्बर बनते थे और उन्हें भी सेक्सी कहा जाता था, लेकिन आज हम उस युग में रह रहे हैं, जहां सेक्सी का मतलब दिखाना होता है।”

    गायिका ने आगे कहा, “मेरे ख्याल से सेंसुअस दिखने के लिए किसी को अश्लील होने की जरूरत नहीं है.. ‘एक दो तीन’ भी एक आईटम नम्बर था, लेकिन उसके बोल, उसका आर्कषण और जिस तरह उसे शूट किया गया, उसे आज भी याद किया जाता है और इसलिए उन गानों को आइकॉनिक माना जाता है।”

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *