Tue. Dec 24th, 2024
    शादी पर बोले अर्जुन कपूर: लोग शादी करने के बाद गंजे हो जाते हैं

    अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने पिछले कुछ वक़्त से अपने रिश्ते को छुपाना बंद कर दिया था। दोनों अक्सर एक-दुसरे के साथ डेट पर जाते, छुट्टियों पर जाते और समारोह में भाग लेते कैप्चर किये जाते थे। पहले मीडिया के सामने दोनों अनजान बन जाते थे लेकिन अब उसी मीडिया के सामने हाथो में हाथ डाले देखे जाते हैं। और अब कुछ दिनों से दोनों की शादी की खबरें भी मीडिया में बहुत छाई हुई हैं।

    जनवरी से ही ऐसी अटकलें लगाईं जाने लगी कि अर्जुन और मलाइका अप्रैल में शादी करने वाले हैं हालांकि, ऐसा कुछ हुआ नहीं। डेक्कन क्रॉनिकल को दिए इंटरव्यू में, गुंडे अभिनेता से मलाइका से शादी करने की योजना के बारे में पूछा गया। अर्जुन ने मजाक किया कि उन्हें यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि वह शादी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने मजाक में कहा कि लोग शादी करने के बाद गंजे हो जाते हैं।

    Related image

    Related image

    अभिनेता ने कहा कि शादी निश्चित रूप से फ़िलहाल नहीं हो रही है। वह अपने व्यक्तिगत के साथ-साथ पेशेवर जीवन में भी खुश हैं। अर्जुन कपूर ने यह भी कहा-“मैं हमेशा खुला रहा हूँ। निश्चिंत रहिए, मैं आप सभी को नहीं चौकाऊंगा, अगर कोई बात करनी होगी, तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा और आपको इसका हिस्सा बनाऊंगा।”

    फिल्मो की बात की जाये तो, अर्जुन जल्द राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड‘ में नज़र आएंगे। फिल्म में ऐसे ख़ुफ़िया अधिकारियो के समूह के बारे में दिखाया गया है जो बिना किसी हथियार के केवल हिम्मत के बल पर भारत के ओसामा को पकड़ते हैं।

    indias-most-wanted

    अर्जुन उन्हें रियल हीरो कहते हैं और कहते हैं कि वह हमारी बिल्डिंग और कॉलोनी में ही रहते हैं और फिर भी हमे उनके बारे में नहीं पता। ये उन्ही की कहानी है। फिल्म 24 मई को रिलीज़ हो रही है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *