Thu. Dec 19th, 2024
    देखने लायक है अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शादी पर अरबाज़ खान का मजेदार जवाब

    जबसे पता चला है कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शादी हो रही है तब से ही पूरी इंडस्ट्री चौकी हुई है। दोनों प्रेमी इस साल 19 अप्रैल को शादी कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की है। कभी मलाइका इन सभी खबरों को ये बोल कर टाल देती कि ये सब मीडिया का बनाया हुआ है, तो कभी अर्जुन ये कह देते कि ऐसा कुछ होगा तो पता चल जाएगा।

    अब जब हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है तो ऐसे में मलाइका के पूर्व पति और बॉलीवुड निर्माता अरबाज़ खान को कैसे भूल जाए।

    हाल ही में एक समारोह के दौरान, जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत ही मजेदार और उम्मीद से परे जवाब दिया। सवाल सुनने के बाद, वह तुरंत ही हंसने लगे और कहा-

    “पाजी, बहुत समझदारी वाला सवाल पूछा है आपने। बहुत मेहनत की होगी, पूरी रात आप बैठे होंगे इसके ऊपर। पाजी, आपके सवाल का जवाब देना है मुझे। मगर आपने इतना वक़्त लिया सोचने के लिए, तो मुझे भी तो थोड़ा वक्त दो। कल बताऊ तो चलेगा?”

    खबरों के मुताबिक, मलाइका और अर्जुन हाल ही में मालदीव्स से छुट्टियाँ बनाकर आये हैं। वहा मलाइका अपने बैचलर पार्टी मनाने गयी थी और अर्जुन बीच में ही उनके साथ पार्टी करने पहुँच गए। दोनों की तसवीरें आप यहाँ देख सकते हैं-
    फिल्मों की बात की जाये तो, अरबाज़ इन दिनों इंदौर में हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग आज ही शुरू हुई है। प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म से सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा- चुलबुल पांडेय और रज्जो की भूमिका में वापस लौट रहे हैं।
    जबकि, दूसरी तरफ अर्जुन इन दिनों आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म ‘पानीपत’ की शूटिंग कर रहे हैं। पीरियड-ड्रामा फिल्म में कृति सैनन और संजय दत्त भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *