Sun. Jan 19th, 2025
    arjun kapoor

    मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)| अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ की रिलीज से पहले बुधवार को लोगों से देश के गुमनाम नायकों को सलाम करने की अपील की।

    अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मैसेज डाला है, उसमें वह देश के नागरिकों से समय निकालकर देश की सेवा करने वाले ‘गुमनाम नायकों’ को शुक्रिया अदा करने की गुजारिश कर रहे हैं।

    arjun-kapoor

    अभिनेता ने कहा, “मैंने कल ‘वंदे मातरम’ गाने को लॉन्च किया, जिसके बाद मुझे अहसास हुआ कि ‘वंदे मातरम’ का अर्थ अपने देश को सलाम करना है। तब से मैं यही सोच रहा हूं कि हम अपनी मातृभूमि के उन रखवालों को कभी सलाम नहीं करते हैं, जो वास्तव में हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं। हम उन्हें याद करने के लिए कभी वक्त नहीं निकालते और न ही उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।”

    राजकुमार गुप्ता निर्देशित फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसमें उन पांच लोगों की कहानी दिखाई गई है जो एक आतंकवादी को पकड़ कर करोड़ों लोगों की जान बचाते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *