Thu. Apr 18th, 2024
    'अघोरी' अभिनेत्री सिमरन कौर: बहुत मीठी जुबां हैं लखनऊ वालो की

    सिमरन कौर अपने आगामी सीरियल ‘अघोरी‘ के प्रचार के लिए लखनऊ गयी थी। अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा-“प्रचार खत्म करने के बाद, सबसे पहले मैं कबाब और बहुत सारी चाट खाने गयी थी। मुझे लखनऊ वापस आना बहुत पसंद है, ये एक खूबसूरत शहर है। मुझे बहुत पसंद है जैसे लखनवी बात करते हैं। बहुत मीठी जुबां है लखनऊ वालो की, मेरा मतलब है कि कितना ज्यादा प्यार होता है जब वे आपसे प्यार करते हैं, खासतौर शब्द ‘आप’ के साथ।”

    ज्यादा लोगो को नहीं पता होगा कि सिमरन लोकप्रिय कार्टून किरदार नोबिता को आवाज़ भी देती हैं। उनके मुताबिक, “कार्टून किरदार नोबिता के लिए डब करना अद्भुत अनुभव रहा है। बल्कि, नोबिता मेरे दिल के बहुत करीब है। कार्टून किरदार को अपनी आवाज़ देकर मुझे बहुत अच्छा लगा। फर्क नहीं पड़ता मैं अपने काम में कितनी भी व्यस्त हो जाऊ, मैं हमेशा उसके लिए वोइस ओवर के लिए समय निकाल लुंगी।”

    Image result for Aghori Simaran Kaur

    “एक दशक से ज्यादा हो गया है जबसे मैं नोबिता के लिए डबिंग कर रही हूँ और किरदार ने मुझे बहुत सारा प्यार दिया है, खासतौर पर बच्चो से। कुछ वक़्त से, मैंने इसके लिए डब नहीं किया है। मैं टीवी पर डोरेमोन देखती हूँ और मैं केवल अपनी आवाज़ सुनती हूँ तो मुझे लगता है कि नए एपिसोड आ नहीं रहे हैं। जब नए एपिसोड आयेंगे तो चैनल मुझे कॉल कर लेगा और मैं ज़ाहिर तौर पर इसके लिए वक़्त निकालूंगी क्योंकि मुझे इसकी बहुत याद आती है।”

    जब उनसे वोइस ओवर आर्टिस्ट से एक्टर बनने के सफ़र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-“मैंने अपना पेशा बदला नहीं है क्योंकि दोनों एक ही पेशे का हिस्सा है। जब आप वोइस ओवर करते हैं तो साथ में अभिनय भी करते हैं। बस फर्क इतना है कि वोइस ओवर में कैमरा के पीछे होते हो और अभिनय में कैमरा के आगे।”

    Related image

    “बचपन से ही मुझे स्पष्ट था कि मुझे अभिनय में ही जाना है और मुझे सीरियल करने हैं। वोइस ओवर करके मैं हमेशा अभिनय के लिए प्रोत्साहित होती थी क्योंकि मैं जब भी वोइस ओवर करती तो मैं अभिनय करने लगती थी। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई रोने वाला सीन है तो मैं वास्तव में रोने लगती थी।”

    https://youtu.be/PpAz4Edsy4k

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *