देश की सबसे कठिन और सबसे रोमांचक ऑफ रोडिंग प्रतियोगिताओं में से एक जेके टायर ऑरेंज 4गुणा4 फ्यूरी का शुक्रवार को यहां लोवर डिबांग वैली से आगाज हुआ। इस चैम्पियनशिप में देश भर की 21 टीमें हिस्सा ले रही हैं। दाम्बुक की विधायक गम तायेंग और अनीनी के विधायक मोपी मिहू ने 3000 जुनूनी लोगों की मौजूदगी में चैम्पियनशिप की शुरुआत की।
4गुणा4 फ्यूरी का आयोजन ‘ऑरेंज फेस्टिवल ऑफ एडवेंचर एंड म्यूजिक’ के साथ-साथ होता है। इस चैम्पियनशिप में चालकों को लम्बे और चुनौतीपूर्ण स्टेजेज से गुजरना होता है। इस चैम्पियनशिप में पहली बार इस तरह के फारमेट को आजमाया जा रहा है।
मौजूदा चैम्पियन मानाभूम ऑफरोडर्स क्लब ऑफ अरुणाचल (एमएसीए) देश के श्रेष्ठ ऑफ रोड चालकों की मौजूदगी के बावजूद इस साल अपने खिताब की रक्षा को आतुर है। इस साल बेंगलोर के बोडा, दिल्ली के एनआईओसी, कोट्टयम के लिए आरएंडटी केटेलिस्टर, मुम्बई से टीम फेयरमोंट और गोवा से डॉट जैसी टीमों से एमएसीए को चुनौती मिलेगी।
चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के दौरान चालक खतरनाक रास्तों से होकर गुजरेंगे।
यह अरुणाचल प्रदेश टूरिज्म का कैलेंडर इवेंट है और इसके माध्यम से अरुणाचल टूरिज्म अपने यहां एडवेंचर स्पोटर्स को प्रोमोट करना चाहता है।