Fri. Apr 19th, 2024

    चाइना के पॉवरहाउस टेनसेंट के पब्जी मोबाइल और इसके नए वर्जन (संस्करण) गैम फॉर पीस का ग्लोबल रेविन्यू (वैश्विक राजस्व) 1.5 अरब डॉलर के पार चला गया है। टेनसेंट-डेवलपड गैम्स ने इस वर्ष अभी तक 1.5 अरब डॉलर (1.3 बिलियन डॉलर ) से अधिक की कमाई की है, जो कि इसके लाइफ टाइम प्लेयर स्पेंडिंग का लगभग 88 प्रतिशत है।

    एनालिटिक्स फर्म सेंसर टॉवर ने हाल ही में इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि चीन में गेम फॉर पीस के रूप में इसके रिलॉन्च के चलते ऐसा हो सका, जहां इसने इस देश के एप स्टोर पर 61.4 करोड़ (614 मिलियन) डॉलर जमा किए हैं।

    पब्जी मोबाइल के वर्ल्डवाइड 555 मिलियन डाउलोड्स हैं, जिसका सीधा अर्थ है कि वैश्विक रूप से एप्पल आईडी और गूगल अकाउंट के माध्यम से इसके करीब 55.5 करोड़ एक्टीव यूजर्स हैं।

    अकेले भारत में इसके यूजर्स की संख्या 11.6 करोड़ (116 मिलियन) से अधिक है, जो की कुल डाउनलोड्स प्रतिशत का 21 प्रतिशत है। अकेले एप्प स्टोर के माध्यम से इस सूची में चीन 10.8 करोड़ (108 मिलियन) यूजर्स के साथ दूसरे स्थान पर है। यह कुल डाउलोड्स का 19 प्रतिशत है। वहीं, अमेरिका कुल डाउलोड्स के 8 प्रतिशत और 4.2 करोड़ (4.2 मिलियन) यूजर्स के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।

    60 प्रतिशत व 33.4 करोड़ (334 मिलियन) इनस्टाल के साथ सबसे अधिक डाउनलोड्स का मुख्य ड्राइवर गूगल प्ले है। हालांकि, बाकी बचे 40 प्रतिशत लगभग 22 करोड़ (220 मिलियन) के साथ एप्पल स्टोर का दूसरा स्थान है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *