दुनिया में खुरदरा समान की सबसे बड़ी ऑनलाइन विक्रेता कंपनी ‘अमेज़न’ अब भारत में अपनी डिजिटल पेमेंट शाखा ‘अमेज़न पे’ पर 590 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
माना जा रहा है कि अमेज़न कि नज़रें अब भारत में डिजिटल पेमेंट व्यवसाय पर भी टिकी हुई हैं। फिलहाल अमेज़न का सीधा मुकाबला पेटीएम, फ्लिपकार्ट की ‘फोन पे’ व गूगल की ‘गूगल पे’ से है।
भारत में अब त्योहारों का सीज़न शुरू हो चुका है, इस दौरान सभी कंपनियां अपनी रणनीति के अनुसार बाज़ार में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए उतरती हैं। इसी के अमेज़न इस बार 60 हज़ार रुपये तक के उत्पाद पर अपने ग्राहकों को उसी समय लोन की सुविधा देने जा रहा है।
कंपनी के डायरेक्टर विकास बंसल ने कहा है कि अमेज़न अपने सभी उपभोक्ताओं की क्रेडिट को बढ़ाने के लिए उत्सुक है।
अगस्त महीने में अमेज़न ने अपनी पेमेंट सुविधा ‘अमेज़न पे’ के जरिये अपने उपभोक्ताओं को बिजली, लैंड्लाइन व ब्रॉडबैंड आदि का बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध कारवाई थी।
ऑनलाइन पेमेंट के क्षेत्र में अमेज़न के भारत में सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पेटीएम को हाल ही में वारेन बफ़े की बर्कशायर हेथवे से करीब 30 करोड़ डॉलर का निवेश मिला है। जिससे पेटीएम अब अपना और भी अधिक विस्तार करने पर ध्यान जमाये हुए है।