ई-कॉमर्स के जगत में सबसे सफल कंपनी अमेज़न नें कल 1 ट्रिलियन डॉलर (करीबन 70 लाख करोड़ रूपए) का आंकड़ा पार कर लिया है। एप्पल के बाद यह मुकाम हासिल करने वाली अमेज़न दूसरी कंपनी है।
जाहिर है अमेज़न इस समय विश्व की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध कंपनियों में से एक है। वर्तमान में अमेज़न विश्व के लगभग 13 से ज्यादा देशों में अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। अमेज़न के लिए सबसे बड़े दो बाजार अमेरिका और भारत हैं।
अमेजन नें भारत में 2014 में अपनी सेवाएं शुरू की थी। तब से अब तक कंपनी नें भारत में अरबों डॉलर का निवेश किया है। कंपनी नें भारत में ई-कॉमर्स के अलावा विडियो के क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं शुरू की हैं। अमेज़न प्राइम के जरिये कंपनी नें भारत में करोड़ों ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है।
ई-कॉमर्स के अलावा भी अमेज़न विश्व भर में कई क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। वेब होस्टिंग, क्लाउड सेवाएं, विडियो आदि इनमें मुख्य हैं।
ऐसे में जिस गति से अमेज़न के शेयर रफ़्तार दिखा रहे हैं, ऐसा लगता है कि जल्द ही कंपनी एप्पल को पछाड़कर सबसे बड़ी कंपनी बन जायेगी। आपको बता दें कि पिछले सिर्फ 15 महीनों में अमेज़न के शेयर की कीमत दोगुनी से भी ज्यादा हो गयी है।
अमेज़न का इतिहास
अमेज़न कंपनी को जेफ़ बेजोस नें साल 1994 में शुरू किया था। शुरुआत में बेजोस नें सिर्फ किताबें बेचनें का काम शुरू किया था, लेकिन धीरे-धीरे उन्होनें अन्य चीजों को भी शामिल कर लिया था।
अमेज़न के शेयर की बात करें तो साल 1997 में अमेज़न के एक शेयर की कीमत 1.50 डॉलर थी। अक्टूबर 2009 में शेयर की कीमत 100 डॉलर पहुंची और मई 2017 तक इसकी कीमत 1000 डॉलर के पार पहुँच गयी थी। इसके सिर्फ 15 महीनें बाद यानी अगस्त 2018 में एक शेयर की कीमत दोगुनी बढ़कर 2000 डॉलर के पार पहुँच गयी थी।
इस लेख के लिखे जाने तक अमेज़न के शेयर की कीमत 2035 डॉलर के आसपास थी।