Thu. Jan 23rd, 2025
    अमेज़न के मालिक जेफ बेजोसअमेज़न के मालिक जेफ बेजोस

    विश्व के सबसे अमीर आदमी और अमेज़न कंपनी के मालिक जेफ बेजोस नें घोषणा की है कि वे बेघर लोगों की मदद करने के लिए 2 अरब डॉलर का दान करेंगे। इसके अलावा इन पैसों से बेघर लोगों के बच्चों के लिए स्कूल भी खोले जायेंगे।

    बेजोस नें एक ब्लॉग लिखकर इस बात की जानकारी दी। बेजोस नें आगे कहा कि वे अपनी संस्था के जरिये ऐसे लोगों को पुरुष्कार देंगें, जो बेघर लोगों के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। उन्होनें बताया कि उनका मिशन यह है कि ‘कोई भी बच्चा बाहर नहीं सोना चाहिए’।

    बेजोस नें आगे लिखा कि अपने इस नए कार्य को भी वे उसी प्रकार करेंगे जिस प्रकार वे अपनी कंपनी अमेज़न को चलाते हैं। उन्होनें बताया कि हम हमेशा ग्राहक को आगे लेकर सोचते हैं। इस कार्य में बेघर बच्चे हमारे ग्राहक समान हैं और हम उनका भला करने के लिए तत्पर रहेंगे।

    जेफ बेजोस के बारे में यदि बात करें तो इस समय वे विश्व के सबसे अमीर आदमी हैं और दुसरे स्थान पर मौजूद बिल गेट्स से कहीं आगे हैं। वर्तमान में बेजोस की कुल संपत्ति लगभग 164 अरब डॉलर है। सिर्फ इसी साल बेजोस की संपत्ति में करीबन 64 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

    इसके बावजूद अब तक बेजोस समाजसेवा में कभी आगे नहीं आये थे। अब हालाँकि बेजोस नें घोषणा कर दी है कि वे अपनी संपत्ति का सही जगह इस्तेमाल करना चाहते हैं और समाजसेवा से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।

    यदि अन्य अरबपतियों की बात की जाए तो बिल गेट्स और वार्न बफे जैसे लोग काफी सालों से समाजसेवा कर रहे हैं और अरबों रुपए इनमें डाल चुके हैं।

    इससे पहले आपको बता दें कि जेफ बेजोस नें पिछले साल ट्विटर के माध्यम से लोगों से पूछा था कि वे किस प्रकार अपनी संपत्ति को सही जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसपर लोगों नें कहा था कि वे इसे नए व्यापारों में निवेश कर सकते हैं, लोगों के कर्ज माफ़ कर सकते हैं आदि।

    हालाँकि बेजोस नें अब तक मुख्य रूप से समाजसेवा में कदम नहीं रखा है लेकिन शिक्षा के मामले में वे हमेशा से ही समर्थन करते दिखे हैं। बेजोस के माता-पिता नें भी अपनी संपत्ति को शिक्षा के क्षेत्र में खर्च किया है।

    इससे पहले साल 2016 में अमेज़न कंपनी नें बेघर लोगों के लिए एक खाली पड़े होटल की मरम्मत करायी थी और उन्हें इसमें शरण दी थी। अब हालाँकि कंपनी नें दावा किया है कि वह एक 47,000 वर्ग फीट ऑफिस बना रही है, जिसे पूरी तरह से बेघर लोगों के रहने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *