Mon. Dec 23rd, 2024
    कॉरी बुकर

    अमेरिका के अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद डेमोक्रेट के एक और सांसद कॉरी बुकर ने साल 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में शामिल होने की दावेदारी पेश की है। कॉरी बुकर न्यू जर्सी से सांसद हैं। एक विडियो के जरिये उन्होंने कहा कि “उनकी विरासत नस्लीय तौर पर विभाजित अमेरिका में हैं। साथ ही नागरिक अधिकार आंदोलनों के बाबत उन्होंने चर्चा की थी।”

    राष्ट्रपति ओबामा के बाद दूसरा अश्वेत राष्ट्रपति

    हाल ही में अमेरिकी हिदू तुलसी गब्बर्ड ने भी आगामी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की थी। चुनाव जीत जाने के बाद पूर्व अमेरिकी अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद बुकर दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। पूर्व राष्ट्रपति ओबामा और सांसद बुकर की राजनीतिक छवि एक समान है।

    कॉरी बुकर ने कहा कि “एकजुट होकर हम अपने दर्द को एक उद्देश्य में तब्दील कर देंगे और एकजुट होकर आगे बढ़ते रहेंगे।” जारी विदेशों में उन्होंने एक भेदभाव का जिक्र किया है, जिसमे उनके परिवार को एक मकान खरीदने के लिए श्वेत नागरिक अधिकार वकीलों की सहायता से लड़ाई लड़नी पड़ी है।

    डेमोक्रेट के प्रतिनिधि

    हाल ही में अमेरिकी कांग्रेस की पहली हिन्दू सांसद तुलसी गबार्ड ने साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में खुद की दावेदारी पेश कर दी है। 37 वर्षीय तुलसी गबार्ड डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से दूसरी महिला दावेदार है, इससे पहले सांसद एलिज़ाबेथ वारेन में राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी का ऐलान किया था। डेमोक्रेट्स की तरफ से कैलोफोर्निया की कमला हैरिस सहित 12 डेमोक्रेटिक सांसद साल 2020 में आयोजित राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने का अधिकारिक ऐलान कर सकते हैं।

    साल 2020 की चुनावी जंग में कूदने की इच्छा पूर्व उपराष्ट्रपति जोए बिडेन ने भी दिखाई है। इसके आलावा डेमोक्रेट्स से सांसद एलिज़ाबेथ वारेन, किर्स्टेन गिल्लिब्रंड, एमी क्लोबुचार, टीम कैने और भारतीय अमेरिकी कमला हैरिस के शामिल होने की संभावनाएं हैं।

    हिन्दू विरोधी धारणा

    अमेरिकी हिन्दू तुलसी गब्बार्ड पर विरोधियों ने हिन्दू राष्ट्रवादी होने का आरोप लगाया था। इस आलोचना पर पलटवार करते हुए तुलसी गब्बार्ड ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह अमेरिकी हिन्दू हैं। हवाई से चार बार डेमोक्रेटिव पार्टी की सांसद रही तुलसी गब्बार्ड ने कहा कि “कांग्रेस से पहली अमेरिकी हिन्दू चुने जाने और अब राष्ट्रपति पद की पहली हिन्दू दावेदार होने पर मुझे फक्र है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *