Thu. Jan 23rd, 2025
    indian is us jail

    अमेरिका के फ्लोरिडा में एक फेडरल जज ने कॉल सेंटर धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में एक भारतीय नागरिक को जेल की सजा सुनाई है।

    अमेरिका न्याय विभाग के अनुसार, भारत से संबंधित कॉल सेंटर धोखाधड़ी में अपराधी की संलिप्तता को देखते हुए उसे 8 साल 6 महीने की कैद हुई है।

    गुरुवार को सजा सुनाने के दौरान न्यायाधीश वर्जीनिया कोविंगटन ने हेमलकुमार शाह को 80 हजार डॉलर (5512640 रुपये) हर्जाना देने का भी आदेश दिया है।

    उसके षड्यंत्र से अपने जुड़े होने के साक्ष्य मिटाने का अपराधी भी पाया गया है। इससे पहले हेमल ने जनवरी में अपना गुनाह कबूल कर लिया था।

    न्यायालय के दस्तावेजों के अनुसार, शाह ने 2014-2016 के बीच अमेरिकी कर अधिकारी बनकर कई अमेरिकी निवासियों से पैसे की उगाही की थी।

    न्यायालय के दस्तावेजों के अनुसार, उसने भारतीय कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी निवासियों को यकीन दिलाया था कि उनका कर बकाया है और तत्काल पैसे न देने पर उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

    मामले से संबंधित अन्य चार लोगों ने भी न्यायालय में अपना जुर्म मान लिया है। इनमें से दो को सजा सुनाई जा चुकी है, जबकि दो पर निर्णय आना बाकी है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *