वाशिंगटन, 17 मई (आईएएनएस)| अमेरिका के इंडियाना में कार दुर्घटना में दो सिख युवकों की मौत हो गई है।
अमेरिकन बाजार की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अधिकारियों ने मृतकों की पहचान दवनीत एस. चाहल (22) और वरुनदीप एस. ब्रिंग (19) के तौर पर की। दोनों फिशर्स शहर के रहने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार को देर रात 2.30 बजे के आसपास घटी। उनकी कार पेड़ से टकराई थी।
कार में पीछे बैठे गुरजोत एस. संधु (20) इस दुर्घटना में बच गए।
प्रमुख सिख कार्यकर्ता और सिखपीएसी के संस्थापक गुरिंदर सिंह खालसा ने कहा, “फिशर्स शहर के सभी वासी, खास कर सिख समुदाय के लोग युवाओं की मौत से बेहद दुखी हैं।”