Wed. Apr 24th, 2024
    जापानी तीव्र ट्रेन

    जापान ने गुरूवार को अगली पीढ़ी की बुलेट ट्रेन का टेस्ट किया था और यह सुविधा में आने के बाद पहियों में सबसे तीव्र गति की ट्रेन होगी। टेस्ट में इसकी गति 320 किलोमीटर प्रतिघंटा है। जापान टुडे के मुताबिक इस ट्रेन का कोड नाम एएलएफए-एक्स है और इसकी वास्तविक गति 360 किलोमीटर प्रतिघंटा है, जब यह करीब एक दशक में यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी।

    10-कार ट्रेन का निर्माण कार्य मई की शुरुआत में समाप्त हो गया था और इसकी लागत 10 अरब येन थी। गुरूवार को इस ट्रायल सेंडाइ और मोरिओका के बीच हुआ था। यह दोनों शहर जापान के उत्तरी भाग में हैं।

    कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि “हमने आज सफलतापूर्वक गति का परिक्षण किया है और हम तीन वर्षों तक इसका निरंतर टेस्ट करना जारी रखेंगे।” इस ट्रेल को उपलब्ध करने की कंपनी की इच्छा 2030-31 तक है।

    टेस्टिंग के आधिकारिक इंचार्ज कज़ुनोरि कोयामा ने कहा कि “भावी पीढ़ी की बुलेट ट्रेन के साथ हम सफर के समय को कम करने की कोशिश करेंगे।” हाई स्पीड रेल नेटवर्क का जापान अगुआ है। इसकी सुरक्षा और समय की पाबन्दी का भी टेस्ट किया गया है जिसमे आपात स्थिति में ट्रेन को रोकना और अधिकतर भूकंप के झटकों के दौरान ट्रेन की गति खुद ब खुद धीरे हो जाएगी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *