Tue. Apr 30th, 2024
    अमेरिका और दक्षिण कोरिया

    अमेरिका और दक्षिण कोरिया बड़े पैमाने पर होने वाली सालाना संयुक्त अभ्यास को खत्म करेंगे, ताकि डोनाल्ड ट्रम्प उत्तर कोरिया के साथ संबंधों को सुधरने का प्रयास कर सके। अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक “अगर हम ड्रिल को सैनिकों की संख्या से आंके तो वाकई यह एक छोटा सैन्य अभ्यास है।”

    साझा संयुक्त अभ्यास खत्म

    रायटर्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष अभी संयुक्त बयान पर चर्चा कर रहे हैं, जिसके आगामी दिनों में जारी किये जाने की सम्भावना है। एनबीसी ने बताया कि अक्सर बसंत में आयोजित फॉल ईगल ड्रिल को खत्म किया जा रहा है। दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच फॉल ईगल सबसे बड़ा नियमित संयुक्त अभ्यास है।

    https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1102302218903003141

    उत्तर कोरिया हमेशा इस संयुक्त अभ्यास की आलोचना करता है। बीते वर्ष इसमें 20 हज़ार दक्षिण कोरिया के सैनिक थे और 30 हज़ार अमेरिकी सैनिक शामिल थे। सिंगापुर में डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन की पहली मुलाकात के बाद दक्षिण कोरिया ने कई संयुक्त अभ्यासों से को बंद कर दिया था। साथ ही अमेरिका के बॉम्बर भी दखिन कोरिया में नहीं मंडरा रहे हैं।

    राष्ट्रपति ट्रम्प ने सैन्य अभ्यास की लागत की सदैव आलोचना की है और हनोई में आयोजित सम्मेलन में इसे बेहद महंगा बताया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ दूसरे शिखर सम्मलेन में वह किसी समझौते पर नहीं पंहुच पाएं  हैं। क्योंकि मैं “उत्तर कोरिया पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटाने के पक्ष में नहीं था।”

    अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान

    https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1100693519491100672

    डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्ववीट कर कहा था कि “परमाणु निरस्त्रीकरण का जो अवसर उत्तर कोरिया को मिल रहा है, वो इतिहास में किसी को नहीं मिला होगा।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने किम जोंग उन को अपना दोस्त बताया। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को कई अप्पतिजनक बाते व अपशब्द कहे थे।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “मुझे उत्तर कोरिया के साथ क्या करना चाहिए इस बाबत डेमोक्रेट्स को इसके बारे में बात करना बंद करना चाहिए। उन्हें खुद से पूछना चाहिए कि उन्होंने आठ सालों के ओबामा के कार्यकाल में ऐसा क्यों किया था।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *