Mon. Dec 23rd, 2024

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह कानूनी प्रवास के समर्थन में हैं, क्योंकि आर्थिक फायदे इससे होंगे।

    फॉक्स न्यूज़ के मुताबिक स्टेट ऑफ़ यूनियन को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि ‘वह चाहते हैं कि विशाल संख्या में लोग अमेरिका आएं, लेकिन सिर्फ वैध तरीके से ही आये।’

    स्थानीय पत्रकारों द्वारा अमेरिकी सरकार की नीति में परिवर्तन के बाबत पूछने पर उन्होंने बताया कि नीति में बदलाव हुए हैं। एक पत्रकार के हवाले से डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “हम चाहते हैं अधिकतर लोग हमारे देश मे आये क्योंकि उन कंपनियों और फैक्टरियों का संचालन हो सके जो यहां से विस्थापित हो रही है।”

    मंगलवार को दिए भाषण में डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका में प्रवासी मध्यवर्ग से नौकरियां छीन रहे हैं। बहरहाल, हालिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में जन्मे नागरिको के लिए अप्रवासियों ने कोई संकट उत्पन्न नही किया है।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने कई नीतियों को उजागर किया है जो आप्रवासन को मुश्किल बना देगी। आप्रवासियों के परिवारों को अब अमेरिका में नहीं बुलाया जाएगा। खुली आप्रवासन नीति व समर्थक काटो इंस्टीटूट ने बताया कि ट्रम्प प्रशासन द्वारा जारी की गई अप्रवासी नीति ने 44 फ़ीसदी वैध आप्रवासियों की संख्या को कम किया है। यह साल 1920 के बाद आप्रवासियों के आगमन में सबसे अधिक कमी थी। हालांकि व्हाइट हाउस ने डोनाल्ड ट्रम्प की नई नीतियों के बाबत कोई आधिकारिक जानकारी नही दी है।

    मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति ने आपातकाल की घोषणा करने के संकेत दिए थे। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि मेक्सिको दीवार पर सांसदों के साथ बेबुनियादी बातचीत थी और इसे मुक्कमल करने के लिए वह राष्ट्रीय आपातकाल का ऐलान कर सकते हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *