Sun. Jan 5th, 2025
    डोनाल्ड ट्रम्प ईरान

    ईरान रेवोलुशनरी गार्ड के उपप्रमुख होसैन सलामी ने इजराइल और अमेरिका को भयानक परिणाम भुगतने की धमकी दी है। उन्होंने अमेरिका पर अहवाज़ शहर में मिलिट्री परेड के दौरान हमला करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा तुम (अमेरिका) हमारा भयानक और मुंहतोड़ रवैया देखेगा।

    तुम्हे (अमेरिका) अपने किये पर पछतावा होगा। शनिवार को हुए अहवाज में हुए हमले में मारे गए 25 लोगों को कांधा देने के लिए सड़कों पर हुजूम उतर आया। सभी ने अमेरिका और इजराइल की मौत के लिए नारे लगाए।

    ताबूतों को इस्लामिक राष्ट्र के झंडे से लपेटा हुआ था। भीड़ में कई लोग इस हमले में मारे गए चार साल के बच्चे की तस्वीर लेकर चल रहे थे। 1980 -88 के वक़्त हुई इराक के जंग के बाद ईरानी अधिकारी अहवाज में हर वर्ष परेड देखने एकत्रित होते हैं।

    खाड़ी की परेशानियां

    ईरानी नेताओं ने अमेरिका के समर्थक खाड़ी देशों को भी इस हमले का जिम्मेदार ठहराया है। तेल के सभी ताक़तवर खाड़ी देशों के बीच मध्य-पूर्वी इलाकों पर अपनी धाक जमाने के लिए जंग हो रही है।

    सऊदी अरब और वांशिगटन के घनिष्ठ मित्र संयुक्त अरब अमीरात ने ईरान के हमले के आरोपों को निराधार बताया। रक्षा मंत्री आमिर हतमी ने अंतिम संस्कार के दौरान आतंकियों को ईरानी राष्ट्र के बदला लेने की धमकी दी।
    ईरान अन्य अरब पड़ोसियों के मुकाबले स्थिर रहा है जबकि अन्य पडोसी देशों में में साल 2011 के बाद से राजनैतिक और आर्थिक अस्थिरता बनी रही है। नेता मेहमूद अलवी ने बताया कि हमले से जुड़े कई संग्दिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
    हमले की जिम्मेदारी लेने वाले इस्लामिक स्टेट संगठन ने एक वीडियो जारी की। जिसमे तीन व्यक्ति कार में सवार होकर अहवाज़ शहर जा रहे है। तीनो अपराधियों ने इस्लामिक संगठन की पोशाक पहन रखी है।

    जारी वीडियो में वह जिहाद की महत्वता को बता रहे है। इस्लामिक रेवोलुशनरी गार्ड कॉर्प्स को 1979 में स्थापित किया था जिसका मकसद क्रांतिकारी विचारो की रक्षा करना था।

    आईआरजीसी में 1,250,00 मिलिट्री के जवान है। इसमे जल, थल और वायु की सेना शामिल है।

    अहवाज़ नेशनल रेसिस्टेन्स अरब का विरोधी समूह है जो तेल से भरपूर खुज़ेस्तान में अलग राष्ट्र की मांग कर रहा है। आईआरजीसी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा की अहवाज़ पर हमला खाड़ी देश और इजराइल ने करवाया है जिन्हे अमेरिका मदद कर रहा है।

    ईरान ग्राउंड फाॅर्स के जनरल ने कहा की इस हमले के अपराधियों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी और समय पर उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *